याद आ रही है ना बुरा लग रहा है
बार-बार सबकी फोटो देख रहे हो
सब के स्टेटस चेक कर रहे हो
ऐसा लग रहा है कि करने के लिए कुछ भी नहीं है
सारे असाइनमेंट कंप्लीट हो गए
ऐसा सोच रहे हो कि कोई बहाना होता
और सबको कॉलेज बुला लेते एक दिन के लिए
कॉलेज तो पूरा हो गया पर कुछ अधूरा लग रहा है
जिनसे ठीक से बनती नहीं थी उनके लिए भी बुरा लग रहा है
-
आज हल्के बस्ते के साथ दिन आखिरी होगा
चाहे जिस ओर जाए आप
इसके बाद जो बस्ता है वो बहुत भारी होगा
अपनी अपनी कस्ती में खुद का ही सवारी होगा
आज हल्के बस्ते के साथ दिन आखिरी होगा
-
ऐसा लग रहा अभी कल की तो बात है
ये सर कबसे क्लास लेंगे इसका सिलेब्स नही पूरा
आज इतने कम बचे क्यू आए है
आज क्लास नही आना चाहिए था
यार हमारे कॉलेज में तो छूटी ही नही मिलती
आज कॉलेज में पानी नही आ रहा
अभी तक मैने असाइनमेंट कंप्लीट नही किया
आज इसका जन्मदिन है चलो साथ में गाना गाएंगे
यार सर कैसे पढ़ा रहे है इसके बाद हम कुछ खाने जाएंगे
खुशी तो बहुत है हमारे क्लास में
पर फिर एग्जाम में इतना दुखी होना पड़ जायेगा
जिनकी सकल भी नही देखना चाहते थे
उनके लिए भी आज इतना बुरा लगेगा
अभी तो सिलेब्स शुरू भी नही हुआ और
IMED खत्म हो गया
पहला पन्ना पलटे नही आखिरी पन्ने पे आ गय
देखो ना मौसम को भी कितने बादल छा गय
लगता है जोरो की बरसात होगी
कुछ चंद दिनों के मेहमान हम सब
कितनो चेहरे से आज आखिरी मुलाकात होगी......
-
8532469 what's app message
9666885 insta message
595 Reels
1620 What's app media
520 selfies
200 close friend stories
Most used emoji 😘😉😂😁🤭🫣❤️🙈🔥🥵😜
Date:-7 September till now....10months
5 Proper date 🌹
2 travel together
8 Random get together
2 Cute nicknames
700 hours chat
50 hours calls.....
-
हा बहुत सी बुरी आदतें है मुझमें
पर एक बार उन आदतों के बारे में सोचना
जो तुमको मेरे पास लाई थी-