Prateek Kumar Ekghara   (प्रतीक कुमार एकघरा✍️✍️)
123 Followers · 61 Following

read more
Joined 25 May 2019


read more
Joined 25 May 2019
31 JAN 2022 AT 0:07

उसकी फ़िकर करते करते हम परवाने हो गए ।
और वो , वो किसी और के दिवाने हो गए ।।— % &

-


30 JAN 2022 AT 0:47

एक तरफ़ा प्यार है ना मेरा इसीलिए तड़पाए जा रहें हो,
दर्द मे काट रहें हैं वक़्त हम और तुम मुश्कुराये जा रहें हो।।— % &

-


29 JAN 2022 AT 0:22

दीपक की तरह जल कर
औरों की जीवन में रोशनी भर दो,
चलो उठो जागों और काम करो
जो कोई न कर सका वो तुम करदो ।।— % &

-


28 JAN 2022 AT 1:37

ना कर ऐ गालिब यूँ बिछड़ने की बातें,
ख़ुद से ज्यादा तुम्हें खोने से डरते हैं ।— % &

-


27 JAN 2022 AT 2:22

माना थोड़ा बदल सा गया हूँ इन हालातों में,
जाग रहा हूँ मैं इन गहरी अँधेरी रातों मे ।
अहमीयत अब अपने भविष्य को देना है क्या होता है यादों मे,
अरे छोड़ो अब जाने भी दो क्या रखा है पुरानी बातों मे ।।— % &

-


26 JAN 2022 AT 2:35

होगी पापा की लाडली तु, मैं भी माँ का लाडला हूँ ।
मीरा जैसी प्यार में पागल तु, मैं राधा पीछे बावला हूँ ।।
महलों की रानी है तू, मैं गोकुल का नटखट ग्वाला हूँ ।
माखन सी गोरी है तू, और मैं कान्हा जैसा सावला हूँ ।— % &

-


25 JAN 2022 AT 1:09

प्यार निराली मीरा की है,
सब कुछ वो सह जाती हैं ।
गोपियों संग रहते हो कान्हां
पर कुछ ना वो कह पाती हैं ।।

-


24 JAN 2022 AT 1:43

रूप सुहाना मोहन का,
मीरा भी कुछ कम ना लागे है ।
जब से तु मोहन जागे है,
सब कुछ राधे राधे है ।।

-


23 JAN 2022 AT 0:53

कान्हां की तो बात निराली,
हर धुन मोहक लागे है ।
बाँसुरी जाते ही कान्हां की हाथों में,
ख़ुद बा ख़ुद से बाजे है ।।

-


21 JAN 2022 AT 23:16

वो बाल कृष्णा नंदलाल है,
वो खुद मे उत्तर और सवाल है ।
रंग है उसका सांवला सा,
वो मन से पूरा खुशहाल है ।

-


Fetching Prateek Kumar Ekghara Quotes