कोई भी क्षेत्र हो
सोच कर, समझ कर,
इन्वेस्ट कर ।-
आज का कड़वा वाक्य,
पहले,
बेटियां मां बाप पे बोझ बताई जाती थी,
अब,
मां बाप बेटियों पे बोझ बन रहे है ।-
क्या इंक्वायरी कमिशन, SIT,CBI का इंतजाम हो गया...
क्योंकि ये सारी चीज़े सूरत (अग्निकांड), बड़ौदा(हरनी बोट कांड), और मोरबी (ब्रिज कांड) में भी हुई थी....
उनको न्याय नही मिला है, वहा तो छोटे मोटे मगरमच्छ थे....
यहां तो डायनोसोर है....
देखते है....-
दर्द इस बात का नही की तुमने साथ छोड़ा,
दर्द इस बात का है तुमने अच्छा वक्त आने पर साथ छोड़ा....-
बचपन में Queen 👑 मूवी में जब कंगना पेरिस में उस चाइनीज बंदे से हिंदी में बात कर रही थी और वो चाइनीज बंदा कंगना से चाइनीज में बात करता था तब ऐसा लगता था कि वो दोनो अपना सर दिवाल में पटक रहे है....
आज पता चला कि वो दोनो सिर्फ कोई उनको सुने ये चाहते थे....
आप हर बार आपको कोई समझे ये नही चाहते,
कभी कभी कोई आपको सुने ये भी चाहते है....-
कोन कहां किस हाल से गुजर रहा है,
वो तुम्हे अगर पता नही है,
और तुम वो ही इंसान का दिल दुःखाओ तो
सॉरी बोल दो...-
निर्भय होने और निर्लज होने में अंतर है....
There is vast difference between fearless and shameless...-