Harsh Bhatt   (हर्निल_हरि)
323 Followers · 590 Following

Joined 22 March 2018


Joined 22 March 2018
18 AUG AT 6:51

कोई भी क्षेत्र हो

सोच कर, समझ कर,

इन्वेस्ट कर ।

-


17 AUG AT 10:23

आज का कड़वा वाक्य,

पहले,

बेटियां मां बाप पे बोझ बताई जाती थी,
अब,
मां बाप बेटियों पे बोझ बन रहे है ।

-


14 AUG AT 0:30

अगर देना नही है....
तो
मिलाता क्यों है....

-


13 JUN AT 19:49

क्या इंक्वायरी कमिशन, SIT,CBI का इंतजाम हो गया...

क्योंकि ये सारी चीज़े सूरत (अग्निकांड), बड़ौदा(हरनी बोट कांड), और मोरबी (ब्रिज कांड) में भी हुई थी....

उनको न्याय नही मिला है, वहा तो छोटे मोटे मगरमच्छ थे....
यहां तो डायनोसोर है....

देखते है....

-


31 MAY AT 22:00

दर्द इस बात का नही की तुमने साथ छोड़ा,
दर्द इस बात का है तुमने अच्छा वक्त आने पर साथ छोड़ा....

-


18 APR AT 22:18

बचपन में Queen 👑 मूवी में जब कंगना पेरिस में उस चाइनीज बंदे से हिंदी में बात कर रही थी और वो चाइनीज बंदा कंगना से चाइनीज में बात करता था तब ऐसा लगता था कि वो दोनो अपना सर दिवाल में पटक रहे है....

आज पता चला कि वो दोनो सिर्फ कोई उनको सुने ये चाहते थे....

आप हर बार आपको कोई समझे ये नही चाहते,
कभी कभी कोई आपको सुने ये भी चाहते है....

-


9 MAR AT 11:46

Please
stand tall for yourself....

-


9 MAR AT 1:35

हमेशा एक आश रहती है,

कोई मेरी बताई हुई कहानी के पीछे की कहानी समझे...

-


5 MAR AT 0:13

कोन कहां किस हाल से गुजर रहा है,
वो तुम्हे अगर पता नही है,
और तुम वो ही इंसान का दिल दुःखाओ तो
सॉरी बोल दो...

-


23 JAN AT 8:01

निर्भय होने और निर्लज होने में अंतर है....

There is vast difference between fearless and shameless...

-


Fetching Harsh Bhatt Quotes