I belong from that GENERATION...
Jahan POWER CUT hone pr hm...
LALTEN aur LAMP me padha karte the...
Wo bhi kya SAMAY tha ye bhi kya SAMAY h...-
♥️♥️ Is lalten me jese kerosene ki zarorat he charo tarf ujala karne ke liye 🌷🌷
Vese hi zindagi me maa baap👨👩👧👧👥 ka sath zarori he success🥇🏆🏆 ke Saath♥️♥️-
मैंने अकसर तारों को टूटते हुए देखा है
मोहब्बत के मुसाफिरों को डूबते हुए देखा है
रिश्तो की डोर को चटकते हुए देखा है
तेल की लालटेनो को बुछते हुए देखा हैं
पर अब...
मैं नहीं चाहता कि तारे टूटे किसी और के लिए
मोहब्बत के मुसाफिर डूबे किसी और के लिए
रिश्तो की डोर चटके किसी और के लिए
और हम ना रूठे किसी और के लिए-
आज के इन बल्बों में वो मज़ा कहाँ,
जो लालटेन की धीमी प्रकाश में होती थी।
अब तो रात में बल्ब में नींद नहीं आती है ,
तब लालटेन की धीमी रोशनी सुखद नींद देती थी।
-
एक बच्चा जिसे लालटेन पसंद थी
पूछ पड़ा बापू से
कि क्या बापू
य़ह लालटेन उजियारे मेें क्यूँ नहीं जरातें?
बापू ने बड़े प्यार से ज़वाब दिया
सोचों ज़रा,
इन तारों की क्या सौगात होती
अगर ना होता अंधेरा
तो फ़िर क्या इन उजालों की औक़ात होती ?
बच्चे ने फिर पूछा
अंधेरा इतना जरूरी है क्या ?
बापू ने फिर बड़े प्यार से ज़वाब दिया
हाँ बिल्कुल,
उजियारे के मह्त्व को समझने के लिए
अंधेरा आवश्यक हैं।
-
Bs ek lalten ki roshni,
Or ek machis ka saaya,,
Hi tha jisne muze,
Tha andhere me laaya...
Andheri raat me drr,
Lgta tha muzko pr ab,,
Us drr pr mene h kabu paaya...
-
क्या कोई लौटा सकता है वो दिन ...
घुप्प अंधेरे में लालटेन की रौशनी जैसा हमारा प्यार था
मैं केरोसीन तेल और तुम उसकी बाती
मैं तुमको अपने प्यार की रौशनी में जगमग रखती थी
जीवन के अंधियारे में तुम हर शाम को रौशन कर देते थे-