तीर के जैसी बोली जिसकी,टकराता वो अंधेरी रात से,
दुश्मन जिसकी आहट से,कांपते रहते हर बात से,
तन मन धन समर्पित कर वो,बढ़ा के अपना मान गया,
खून का हर एक कतरा-कतरा,भारत तुझे कुर्बान गया,
#unrecoverable loss.... जनरल विपिन रावत अमर रहें 🙏.. विनम्र श्रद्धांजलि 🙏
जय हिंद की सेना ❤️-
(Aman Mishra)
4 Followers · 5 Following
जमीन कही है,आसमां कही है
जिस जिस को मैंने देखा वो सही है 😊
जिस जिस को मैंने देखा वो सही है 😊
Joined 13 May 2020