यु तो मुकजार की आंखों में कभी आंसू नहीं आते
जब चले उस रास्ते पर तो लौट के नहीं आते
जिंदगी से नफरत, मौत से इश्क हैं
पर कमबख्त मौत के कभी हाथ नहीं आते— % &-
#mukzar
अभी खड़े हैं
ताकि कल बैठ सकें
अभी चुप हैं
ताकि कल बोल सकें
अभी जागे हैं
ताकि कल सो सकें
अभी हार रहे हैं
ताकि कल जीत सकें-
When Kumar Vishwas' Fan get married:-
Le His Fan:-
कोई दीवाना कहता है,तो कोई पागल समझता है
तुम मेरी इबादत हो,मैं तुम्हारा खाविंद हूं
शादी के बाद ये दर्द,एक मर्द ही समझता है
तुम मेरी मालकिन हो,मैं तुम्हारा नौकर हूं
बस इतना कहके,ये कविता लिखता हूं-
कुछ अजीब सी है
कहानियां मोहब्बतों के किरदारों की
किसी की पूरी हो के अधूरी है
और किसी की अधूरी रहे के पूरी हुई है-
काटो के रास्ते हैं,इन्हे पार करके जाना हैं
कमज़ोर राहें हैं,आहिस्ता से निकल जाना हैं
दर्द होगा पैरो में,पर मंजिल तक पहुंच जाना हैं
कामयाबी मिलेगी एक दिन,उसे जी के दिखाना हैं-
बेवफ़ा क्यों कहे तुम्हें
तुमने क्या बेवफ़ाई की हैं
ये तो कुदरत की एक मुहिम थी
जो हर किसी पे चलाई गई हैं-
शरीफों के मोहल्ले में शैतानी आई हैं
तुझे देख कर मुझे भी आशिकी आई हैं
तुझे देखते थे टकटकी बांधके
आज उसी टकटकी पर खुद्दारी आई हैं-
क्यों हर कोई इश्क़ में परेशान हैं!
जब की दुनिया माँ-बाप के बिना शमशान हैं!!-
चलो अब हम भी देवदास बनते हैं!
तुम्हे पारो बना के,चंदमुखी का इंतज़ार करते हैं!!-