Asha kumari   (Ashu ❤❤)
821 Followers · 873 Following

read more
Joined 18 August 2018


read more
Joined 18 August 2018
5 MAY AT 0:27

बिन बताऐ ऐ जिन्दगी
कुछ रोज नया सिखाए है ये जिन्दगी

कुछ लम्हों को पकड़ सकते यदि
मुठ्ठी में समेट लेते वो
प्यारी सी हॅसी तेरी

गुनगूनी सी धूप में
बातो की टोकरी से
एक किस्सा सुनाती हैं ये जिन्दगी
दूर जाना फिर पास आना
बिन कहे गुदगुदाती है ये जिन्दगी

हर दिन कुछ नया दिखाती है ये जिन्दगी
बिन बताऐ सब समझाती है ये जिन्दगी



-


23 MAR 2023 AT 0:32


कुछ तो है तेरे-मेरे दरमियाँ
कुछ अनकही बातें
कुछ अधूरी मुलाकाते
कुछ  तुम कहना , कुछ हम सुन लेंगे
वो जो शाम अधूरी है , तेरे आने से पूरा हम कर लेगें

-


31 OCT 2022 AT 0:23

में मैं हूं
तुम हो और हम दोनो की
खामोशी हैं

-


31 OCT 2022 AT 0:18

जिंदगी के बीते पन्नों को पलटने से डरते है
हो मौजूद हर लम्हें में
उन लम्हों को फिर जीने से डरते है

Ashu❤️

-


25 MAR 2022 AT 17:54

तुम तक कैसे आऊ
अपनी सरहद तोड़ न पाऊ
दूर खड़ी खुद से बाते करती जांऊ
मन की बात मन में ही दोहराओ
तुम तक बोलो,कैसे आऊ ..




-


6 MAR 2022 AT 10:12

मैं तेरे आगे नहीं तेरे साथ चलना चाहती हूं
जो रोए तेरी आंखें तो मैं तेरी मुस्कान बनना चाहती हूं

जो तू मागें एक साथ मेरा तो
मैं तेरी परछाई बन उम्र गुजार देना चाहती हूं
मैं तेरी जिन्दगी का इंद्र धनुष बन जाना चाहती हूं




-


7 JAN 2022 AT 22:40

जो पाया वो सोचा ना था
और जो सोचा वो अब तक ना मिला
दिल ही दिल में मलाल रह गया
लबों पर कभी मुस्कान,
आंखों से मोती बन बह गया
ज़िन्दगी में मलाल रह गया


-


7 JAN 2022 AT 22:43

जो पाया वो सोचा ना था
और जो सोचा वो अब तक ना मिला
दिल ही दिल में मलाल रह गया
लबों पर कभी मुस्कान,
आंखों से मोती बन बह गया
ज़िन्दगी में मलाल रह गया

-


6 JAN 2022 AT 0:37

सोचा था दर्द को छुपा लेंगे पर ये तो
सरे आम हो गए ..
आंखों के आंसू, मोती बन छलके
और दर्द का पैग़ाम बन गए ..
Ashu❤❤



-


28 DEC 2021 AT 16:37


तेरी खूबियों से पहले,
तेरी कमियों से प्यार किया है

तेरी एक झलक पाने के लिए,
तेरी ही गलियों में,
ना जाने कितना इंतजार किया हैं।

-


Fetching Asha kumari Quotes