QUOTES ON #LALBAHADURSHASTRIJI

#lalbahadurshastriji quotes

Trending | Latest
11 JAN 2022 AT 8:14

बाह्य कोमलता के विपरीत उन्होंने बडी सक्षमता से देश की बागडौर अपने हाथ ली और कट्टर दुश्मन को धूल चटाई।

भारत का सामर्थ्य विश्व में बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
लाल_बहादुर_शास्त्री

-


12 JUL 2020 AT 2:18

इस देश के लिये ,
अपनो का रक्त और वक़्त भी दिया

सपनो को देखने और उनको पूरा करने कि लिए
IIT और IIM शिक्षण संस्थान भी दिया .

MANAREGA हो या BHAKRA DAM
Telecom Revolution हो या Computerization

अगर वो भी चाय के साथ पकोड़े ले के बैठ जाते
तो आज हम अपनो का इलाज करवाने AIIMS में ना जा पाते !

हिंदू हों या मुस्लिम , सिख हो या ईसाई
सबका साथ सबका विकास किया

फिर पूछते हो इस देश के लिए उन्होंने 70 साल में क्या किया !

-


26 JAN 2022 AT 13:48

The Preservation of freedom is not the task of soldiers alone, the whole nation has to be strong.....!!!

@Lal_Bahadur_Shashtri_Ji

-


2 OCT 2020 AT 12:45

एक महान देश में जन्मे
दो महान माटी के लाल
एक ने आज़ाद कराई धरती
एक ने बाद में किया कमाल
एक ने अहिंसा का मार्ग दिया
एक ने किसानों और जवानों
की जय का उद्घोष किया
दोनों अमर आत्माओं को
अर्पित श्रद्धा-सुमन आज
धन्य हुए हम भारतजन
इस धरती पर जो जन्म लिया

-


2 OCT 2020 AT 10:31

A real hero - Shastri ji
S - Someone who
H - Has the
A - Ability to guide
T - The youth to
R - Reach their goals and
I - Inspire the nation.

-


2 OCT 2019 AT 19:44

भारत मां का वो सच्चा सपूत
भारत मां का वो सच्चा लाल
था भले ही वो छोटे कद का
पर व्यक्तित्व था जिसका विशाल
जिसने "जय जवान जय किसान"
का नारा देकर किया जन जन में
नई ऊर्जा का प्रवाह और संचार
भारत मां के उस सच्चे सपूत
श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को
उनकी जयंती पर मेरा सत सत नमन
और उनकी शख्सियत को कोटि कोटि सलाम।

-


2 OCT 2020 AT 11:01

भारत के लाल, जिनकी बहादुरी पर देश को था स्वाभिमान,
ऐसी शास्त्री जी की जरूरत फिर देश को आज है!

-


2 OCT 2019 AT 12:53

ऊँची जिनकी शान थी,
सादगी ही जिनकी अमिट पहचान थी।
कर्मठता जिनकी आन थी,
देशभक्ति जिनकी जग विख्यात थी।

-


2 OCT 2020 AT 10:28

सरल स्वभाव एवं शांतिप्रिय भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय " श्री लाल बहादुर शास्त्री जी" की जन्म जयंती की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

-


2 OCT 2019 AT 9:04

Lal Bahadur Shastri was the 2nd Prime Minister of India and a senior leader of the Indian National Congress political party. He joined the Indian independence movement in the 1920s.

Today is his birthday but no one is caring,
Everyone is busy in Gandhi jayanti!!

Happy birthday shastri ji!!

-