Ankit Arora   (Ankit Arora)
16 Followers · 8 Following

लिखना पसंद है इसलिये लिखता हूँ !
Joined 15 May 2020


लिखना पसंद है इसलिये लिखता हूँ !
Joined 15 May 2020
4 AUG 2024 AT 0:32

मेरी उम्र कट रही है
तन्हाई में ,

वो मज़े से सो रही है अपनी रज़ाई में




-


18 MAR 2024 AT 19:38

मैं जब भी उसे भुलाने बैठता हूँ ,
मैं फिर उसे अपने और क़रीब ले आता हूँ.

सोचता हूँ की काम का बोझ कितना होगा ,
कि उसे भुलाना थोड़ा आसान होगा.

इस दरमियाँ ...

मैं चाय से कॉफ़ी पर शिफ्ट हो गया,
देखते ही देखते मैं दूसरो के साथ म्यूट हो गया.

पर जब भी,
ब्रेक लेता हूँ ,
हर-बार की तरह वो याद आ जाती है.

मैं ये जानता हूँ ,
अब वो नहीं आयेगी ..

फिर क्यों मैं उसे सोचने बैठता हूँ ?

ये सोच मैं उसे फिर भुलाने बैठता हूँ
मैं उसे और अपने क़रीब ले आता हूँ !

-


4 MAR 2024 AT 17:14



जो भी हक़ था ,
उसे खो चुका हूँ

मैं तुझसें दूर हो के ,
ख़ुद को खो चुका हूँ

-


24 JAN 2024 AT 0:46

हमे इश्क़ में और इंतज़ार नहीं करना -२

सुनो ॰॰॰
तुम्हारे पीछे हमे और वक़्त बर्बाद नहीं करना .

-


14 DEC 2023 AT 4:22


‘ दस वाली दो कप चाय होगी
एक तुम्हारी एक मेरी होगी ,

-


17 OCT 2023 AT 3:49

जिस्मों में उलझनें से पहलें मैं तुम्हारे ज़ुल्फ़ों
में उलझना चाहता हुँ .

-


26 AUG 2023 AT 2:10

जो बिक जाते है एक गुलाबी नोट में ,
वो क्या बतायेंगे हमारी औक़ात इस जहान में.

-


24 AUG 2023 AT 2:04

हाथ पीले और माँग तेरी लाल हो ’
जा तुझे तेरी दूसरी ‘ मोहब्बत मुबारक हो

-


11 JUL 2023 AT 5:41

हम उसे हार बैठे ,
जिस पर कभीं हम अपना दिल हार बैठे थे !

-


11 JUL 2023 AT 5:26

रोटी भी बना दूँगा
पैर भी दबा दूँगा

रे बावली ,

पहले शादी तो कर ले
फिर जो बोलेगी वो दिलवा दूँगा !

-


Fetching Ankit Arora Quotes