पवित्रता से भरा हुआ है कुंभ नगरी में संगम
अब बस यहीं रम सा गया है मेरा मन-
करिये कुम्भ में गंगा स्नान, दीजिये अन्न का दान,
बुलाइये घर मेहमान, खाइये खिचड़ी और पकवान¡-
फिर से खोना चाहूंगी।
अगर तुम तसल्ली दो, की तुम ढूंढने आओगे इस दफा ।।-
दो नयनों के मिलन से,
इक ऐसा संगम बनता है,
हां! ये नज़ारा भी हमने,
कत्थई आंखों से देखा है,-
1222 1222 1222 1222
यहाँ है कुम्भ का मेला मिलन बिछड़ों का होता है
इलाहाबाद कहते हैं ये संगम का किनारा है।।
-
पूर्ण कुंभ स्नान से सभी पाप मिट जाए
सभी देव प्रसन्न हो, घर में लक्ष्मी आए-
कुछ तो बात है यहाँ की हवाओं में
यूँ ही हर शहर इलाहाबाद नहीं होता ।-
Sabko pata hai apne karm kaand,
Ganga kinare yuhi bheed nahi hoti...-
सज गया है प्रयाग
प्रातःकाल का मतलब समझाने
सत्य सनातन के गुंजन में
मंत्रों का भावार्थ बतलाने
बर्फ में बहती इस ठंढक में
योग में लिपटी काया की
अद्भुत शक्ति बतलाने
हाँ
सज गया है प्रयाग✍️🌠 🚩
ReadInकैप्सनplzzz-