अनंत है गति; असीमित है चाल; सांस है जबतक
राहें बेमिसाल-
©DaminiQuotes
(©️दामिनी नारायण सिंह 🖊️)
609 Followers · 83 Following
बस लिखते हैं ©️ #DaminiQuotes #DaminiNarayanSinghQuotes #बसचाँदसेपहले #daminiNsingh 🇮... read more
Joined 13 August 2017
3 JAN 2023 AT 21:43
भले वेला आखिरी में
जब पुरी हो चुकी हो अपनों की खुशी
सपने से कहो
थामें तुम्हें
जगाये
थोड़ी देर और
कहे तुमसे,आओ पास बैठो,कहो कुछ,जो तुम्हारा दिल चाहे-
1 JAN 2023 AT 23:25
समेट लो...जो मिले
शर्त बस इतनी सी
दिल की इजाजत हो,
तुम्हारी नादानियां महफूज तो है उसकी कैद में
या बस युं ही
आवाज दे रहा है वो तुम्हें
शर्त बस इतनी सी..:)-
30 NOV 2022 AT 13:50
DaminiQuote
इश्क दायरा है तुम्हारे सिमट जाने का
वो जहाँ
जो नाम है मिट जाने का..:)-
2 SEP 2022 AT 18:12
साथ तुम्हारे!
कुछ पल बैठ संग किनारे
दूर कहीं वो गांव निहारे,
जहाँ जिया था हमने बचपन
चौराहे की भीत(दीवार)सहारे,
सपने रोज जहाँ जीते थे
भर गागर में अवकाश हमारे...!-