जब तक तुम मेरे साथ हो ना,
फिर कितनिभी अंधेरी रात क्यों ना हो....
जब तक तुम मेरे साथ हो ना ,
फिर कितनिभी तकलीफें क्यों ना हो....-
When broken, hurt, fallen I scream
He sees at me, smiling and heralding
"I am your sole refuge... Come to me"
I run towards him, and then there is no return..-
जब जब मेरी ज़िंदगी में मुश्किलों का अंधेरा आया है
रोशनी बनकर एक तू ही तो मेरे पास आया है।-
मइया के नन्दलाला तुम,राधा के चितचोर हो,
ग्वालन संग ग्वाला बने,गोपिन के नन्द किशोर हो।।-
कान्हा तू हमेशा मेरे साथ रहे ....
तू और तेरा अहसास मेरी हर सांस में रहे ,
मुरली का साज़ मेरे पास रहे ....
मेरी साँसों में तेरे मिलन की प्यास रहे ,
मेरे अहसासों में तेरा विश्वास रहे ....
-
तेरी मोहनी सी सूरत पर मैंने ,
अपना सब कुछ तुझे समर्पित कर दिया.....
तूने भी मुझ ठुकराये गये को ,
अपना बना कर दीवानों में चर्चित कर दिया....
इसलिए कान्हा ,
मैंने हृदय अपने को तेरे चरणों में अर्पित कर दिया......❤️-
जिस प्रेम में ना हो कोई बंधन
ऐसा है हमारे राधा कृष्ण का संगम,
ना ईष्या है ना कोई मोह माया,
परिशुध्द प्रेम का अर्थ है समझाया॥-