अपना सब कुछ जिसे दे देते हैं लोग
शायद इसीलिए उन्हें भूल नहीं पाते हैं लोग....
अपना वक्त
अपनी बातें
अपने जज़्बात
और फिर उनके पास कुछ नहीं बचता है किसी और को देने के लिए,
न वक्त
न बातें
न जज़्बात.....-
Neha Vishwakarma
(Neha vishwakarma)
1.7k Followers · 1.6k Following
कभी कभी चेहरे हक़ीक़त बयां नहीं कर पाते और अल्फ़ाज़ ज़िन्दगी
Writing - Whatever u feel!
Fa... read more
Writing - Whatever u feel!
Fa... read more
Joined 7 May 2021
23 JUN 2024 AT 11:11
31 DEC 2023 AT 12:26
अधूरी ख़्वाहिशों का बोझ रह गया,
ये साल भी बस यूं ही गुज़र गया।-
14 FEB 2023 AT 21:14
वो जो दिखता है आपकी आंखों में मेरे लिए,
मुझे बस वही चाहिए आपसे उम्र भर मेरे लिए।
-
31 DEC 2022 AT 12:37
एक लड़की के अंदर छुपी होती हैं अनगिनत कहानियां,
सुन सको उन कहानियों को,तो ही उसके करीब जाना....-
6 SEP 2022 AT 16:13
प्यार हमेशा एक जैसा नहीं होता है शायद, वो कभी ज्यादा, कभी कम, कभी बहुत ज्यादा तो कभी खामोश सा , जैसा हमारा वाला प्यार♥️ ,
पर प्यार होता ज़रूर है मन के कोने में "छुपा" हुआ सा.......….....♥️-