यूँ तो सबके एक सी लगायी जाती है मेहंदी हाथों में ,
पर रचने पर दिल की गहराइयों का अंदाजा लग जाता है ..!!❤️✨-
🔸Wish me...24 june 🎂
💠Student hu yaar... read more
राधे-राधे नाम मिला मुझे ,
इससे बड़ी दौलत क्या होगी इस संसार में ..!
मुझे डर नहीं लगता मुश्किलों से अब ,
राधे नाम से ही मैंने श्याम नाम की राह पायी है ..!!— % &-
चैन को भी चैन नहीं आ रहा ,
मुझे देखकर ..!
बेचैनियों के समंदर में ,
कुछ इस तरह डूबी हुई हूं मैं ..!!-
थक चुकी हूं ,
मंजिल नहीं मिल रही मुझे ..!
अब ,
सारी उम्मीदें टूटती नजर आ रही है .. !!-
सलामत रखना मेरे दोस्तों को , ऐ मेरे खुदा
मुस्कुराएं इनके चेहरे और खुशियाँ पास आए सदा ...
.. 🌙 ..
इनसे अगर भूल से भी कोई गलती या हो जाए कोई गुनाह ,
मेरी दुआएं इनके हिस्से कर देना अता...
ईद मुबारक़ ...🌃🌙-
रीति रिवाज बोलते नहीं पर ,
उनकी आवाज़ दिलों तक जाती है ..!!
_Niharika Gupta 🧡
"By losing tradition , we lose held on the present."
_ T.S.ELIOT
-
Zindagi me khush rhna chahe mushkilo se samna ho ,
Her dukh door rhe bhai se mere aankhe kabhi uski nam na ho .❤️
Happy Birthday maah dear brother ♥️🎂-
दर्द मेरा तुमसे देखा कैसे जाता है , बाबा
मैं जब रोतीं हूं एक आंसू भी तुम्हारी आँख में नहीं आता है-
रोये इतना कि कोई हिसाब न था ,
पूछा कई दफा तुमसे कन्हैया कोई जवाब न था ..!!-
कितनी रुकावटें आयेंगी तुझ तक आने में ,
वो रुकावटें भी टकटकी लगा कर देखेंगी मेरे तुझ तक आने में ..
-