शायर जो बने तो लगा सबको
मोहब्बत के मारे हैं...
अरे नहीं, कुछ अपनों की मेहरबानियां
कुछ क़िस्मत से हारे हैं।।-
गुजर जाएगा वो लम्हा जो हकीकत में नहीं है
तेरा होकर वो बिछड़ जाएगा जो किस्मत नहीं है-
कुछ अपने दिल की भी कहानी है,,,
मैं क़रीब रहुँ या न किस्मत की आजमाहिश हैँ❣️❣️❣️
मलाल नहीं अगर तू ना मिला मुझे,,,
हर मर्तबा दिल तो तुझसे ही लगानी हैँ ❣️❣️❣️-
Tune sapno k mehal ko aaj pura kar dikhaya.....
Mano kismat k khule darwaze ne humein milaya....
Tumne khuda se nahi taqdeer se bagawat kar kismat k panno ko palat kr
dikhaya.....
-
लोग अपनी किस्मत पर इतराते है,
और एक हम है जो अपनी किस्मत पर शरमाते है।-
सब चले जाए बेसक से छोड़कर मगर तुम मत जाना
कोइ नहीं है मेरा तुम ही थोड़ा और पास आ जाना
अकेले रह जाएंगे तो मौत के ख्याल आएंगे बस
तुम ही हमारे पास हमेशा के लिए ठहर जाना
हम तुम्हारी बातों में और तुम हमारी बातों में बहक जाना
बहुत ख्याल रखेंगे हम भी तुम्हारा बस तुम कहीं ना जाना।❤️-
छाप दो लकीरें
रखकर हथेली मेरी पेशानी पर
जो कहती हैं मेरी किस्मत में तुम नहीं।-
किस्मत भरोसे जिंदगी हारी,
टूटी मेरी सभी यारी।
हौसला अभी तक बहुत है मुझ में,
जिंदगी बची है अभी सारी।
चटा दुगां एक दिन मेहनत से अपनी किस्मत को भी धूल,
बस आने दो मेरी बारी।-
कर आशिकों की क़िस्मत एसी दुरूस्त ऐ ख़ुदा,
मौत कर अधूरी मोहब्बत,कि बस जन्नत रहे आशिकों की सदा l-
नदियों के बहाव से सीखा है मैने के
जीवन की नदी में कैसे बहना है
मत रखों कोई बात सीने में दफन
मौका मिलते ही अपनों से कहना है
और न जाने कितने गम देगी जिंदगी
हमें उन कठीन लम्हों में भी रहना है
जब तक न बदलेगा वक्त अपना चक्र
तब तक जमाने के तानों को सहना है
और जमाना तो बस उडान देखता है
अरे मैने टूटे पँखो से उडना सीखा है
धूप ही धूप होगी मंजिल की राह में
पर हौसलों का तेवर भी ज़रा तीखा है-