जो जिस काबिल होता है, उसे वैसा ही मिलता है।
मैं नहीं ,पर मेरा खुदा यही कहता है।।-
Maine duaaon me use mangti hoon😍
Wo duaaon me mujhe mangta hai😘
Ab dekhna ye hai ki khuda😅
Kiski duaa kabul karta hai😉💓-
गलत कहे भी तो किसे कहे,
उन्हें चाहने का गुनाह भी तो हमने ही किया था,
वो तो चले गए किसी और को खूशीयां देने,
आखीर उन्हें खूदा का दर्जा भी तो हमने दिया था |-
बेगाने इस जहाँ में, एक तेरा साथ पाना
कमबख्त लगता ऐसा , मानो साक्षात खुदा का मिल जाना-
खुद-ए-खुदा साथ
टेढ़ा-मेढ़ा रस्ता होगा
अच्छे बुरे साथ होंगे
अपना कौन पराया कोन जान जाओंगे
परछाई भी साथ छोडके चली जायेगी
फिर भी जिंदगी का एक्झाम पास करना होगा
पर तू गोलमाल न करना
सच्चाई की राह कभी ना छोडना
सच्चे दिल से मेहनत करना
रहेम-ए- रहमत खुदा की।
वो भी तरस जायेगा
हात छूमके तेरे
खुदा भी आंसू बहायेगा
आसान लगेगी तुझे तेरी राहे
सोने पे सुहागा होगा और
शक्तिशाली होगी तेरी बाहें।
-
पडोसी से उल्फत तुम्हे है नही जब ,
खुदा से मोहब्बत निभाओगे कैसे |
अगर माफ़ करते हो तुम न किसी को ,
गुनाहों की माफ़ी को पाओगे कैसे |
बढ़ाता खुदा है उसी को जहाँ में,
निगाहे हो जिसकी मसीह के रहम पर ,
अगर जलते तारीफ से तुम किसी की ,
खुदावंत की तारीफ को पाओगे कैसे |
मिलेगा तुम्हे भी बदले में उतना,
देते हो तुम जो जमाने में जितना,
किसी को खिलाते हो तुम न निवाला,
तो जीवन की रोटी को खाओगे कैसे |
किसी को सताया, किसी को रुलाया ,
किसी को है दुनिया में रुसवा कराया |
तुम्हे खाएगी उनकी आहे जमी पर,
तो जन्नत की गलियों में जाओगे कैसे |
मसीहत में आके ,इज्जत को पाके ,
क्यू जीते हो अजीजो, दिलो को दुखाके,
बहुत ढूंढते हो कमी दुसरो में,
तो अपनों की कमियां छुपाओगे कैसे |
ब्रदर गुड्डू✍️-
Tera shukriya kaise karu mere khuda
Tune mujhe wo chehare dikha diye
Jo maine kabi apne samjh baithe the-
यूँ तो ख़ुदा का दरवाजा बहुत बड़ा है;
पर उसके अंदर दाख़िल होने से पहले,
हर शख़्स को सर झुकाना पड़ता है...।-
खुदा क़ा खेल निराला हैं
अजीब खेल हैं उस खुदा क़ा
लिखता भी वही है मिटाता भी वहीं हैं
भटकता हैं राह तों दिखता भी वहीं हैं
उलझाता भी वहीं हैं सुलझाता भी वहीं हैं
जिन्दगी के मुश्किल घडी दिखता भी वहीं हैं
और साथ देता भी वहीं हैं-
Ayye khuda....koi to tarteeb hogi tere khazane me
Zaaya nahi karti wo koi bhi mauka meri har koshish ka mazak banane me...
Pyaar karta hun me usse Beintehaa...
Madad farmade meri use yeh janaane me...-