अब्राहम, इसहाक और याकूब का खुदा तुम्हें सिय्योंन से आशीष देवे।
-
हे प्रभु यीशु मसीह जैसे आप स्वर्ग की सभी भली वस्तुओं सहित अपनी महिमा छोड़कर शून्य बनकर इस दुनियां में मेरे गुनाहों की नजात बनकर आए।
वैसे ही मुझ पर रहम करे की मैं इस दुनियां का मोह छोड़कर आपके पास आ जाऊं। मैं यहीं दुआ यीशु नासरी के नाम से मांगती हूं आमीन आमीन आमीन-
कभी गौर से देखा करो सूरत सनम की।
कभी सिसकती बेबस टूटे ख्वाबों की,
कभी बिखरे जज्बातों की,
हर नमी छुपाकर भीं,
कोई आपके लिए मुस्कुराता है।-
एक बात समझ नही आती दिल तोड़ने वालो की।
अपनी ही मोहब्बत को छोड़ने वालों की।
हर शख्स को होती हैं तलाश सच्चे चाहने वालों की।
फिर भी तादाद बड़ी हुई हैं दिल तोड़ने वालो की।
कोई तो मिले इस भीड़ में,
जिसकी गिनती होती हो दिल जोड़ने वालो में।
-
बस इंतज़ार रहता हैं।
छोड़ कर जाने वाले को।
कहा ये अहसास रहता हैं।
कोई उन्हें दिल में बसाए।
सुबह शाम रहता हैं।
उन्हें तो बस जानें के लिए
हमारी एक गलती का,
इंतजार रहता हैं।-
मेरे महबूब की मोहब्बत को,
किन लफ्जों में बयां करूं।
मैं तन्हा सफ़र न करूं,
वो मौत को हराकर आया हैं।
मेरे मसीहा तेरी रहमत का मुझ पर,
इस कद्र साया हैं।
गुनहगार जो हुए इस जहां ने,
हमे ठुकराया हैं।
एक तेरी मोहब्बत सच्ची है,
तूने मुझे गले से लगाया हैं।
Love you Jesus Christ
-
सुन रही हूं ख़ामोश यकीनन।
कह दे मेरे मसीह तेरी रजा क्या हैं।
मैं तो तेरी हूं, तुझ बिन कुछ भी में नहीं।
बीच भवर में हूं तू ही आसरा हैं।
में तो गुनहगार थीं सर से पांव तक,
तेरे लहू ने मुझको खरीदा हैं।
मेरी दुनिया तुझसे हैं।
तेरी रहमत जो हो जाए मुझ पर,
पल भर में तू बदल दे हालात मेरे।
एक तू ही समझता है जज़्बात मेरे।-
हमने तुम्हें दिल में रखा अपने।
तुम दिल ही रख लेते तो.....
तुम्हारा क्या बिगड़ जाता।
-