अजीब किस्सा हैं जिंदगी का
अजनबी हाल पूछ रहें हैं
क्या हुआ - कब हुआ - कैसे हुआ
और अपनो को खबर तक नहीं-
vishwajit Tiwari
(विश्वजीत तिवारी)
1.1k Followers · 353 Following
https://help.instagram.com/1731078377046291
Joined 13 October 2018
27 DEC 2020 AT 17:53
27 DEC 2020 AT 17:32
रिश्तों की सचाई मुझे इतनी तो नहीं मालूम
पर इतना पता हैं जब लोगो को कोइ
हमसे बेहतर मिल जाता हैं तो वों
हमसे बात करना छोड़ देते हैं-
27 DEC 2020 AT 14:26
जिंदगी एक चाहत का
सिलसिला हैं
कोइ मिल जाता हैं तो
कोइ बिछड़ जाता हैं
और जिन्हे मांगते हैं
आप दुआओं मे
वों बिना मांगे किसी और
को मिल जाता हैं-
26 DEC 2020 AT 12:01
Up की छोरियां बंदूक की गोली सें नहीं
आँखों सें ही दिल को छन्नी कर देतीं हैं-
26 DEC 2020 AT 11:50
ओए सुन हम वहाँ खड़ा होतें हैं
जहाँ मैटर बड़ा होता हैं
क्योकिं बंदूक सें निकली गोली भी
बोलती हैं
Pandit ji Paylagu-
26 DEC 2020 AT 4:11
नए गुनाह किए
पुराने छुपाने के लिए
हमनें इश्क़ कर लिया
इश्क़ भुलाने के लिए-
26 DEC 2020 AT 1:01
तेरी खाई हुई
मेरे सर की झूठी कसमे
जान मुझे अक्सर
बिमार रख रही हैं-