QUOTES ON #KATAL

#katal quotes

Trending | Latest
10 JUN 2021 AT 21:29

ये हसीनाऐ भी कमाल करती है

अगर कोई बच निकला इनकी क़ातिल निग़ाहों से

-


9 NOV 2021 AT 17:13

वो इशारों के ऐसे तामझाम करती है
बैठ कर छत पर कत्लेआम करती है

-


30 JAN 2020 AT 2:00

तेरी यादों के क़त्ल की साज़िश,
सौ बार की है....
हर बार ख़ैरियत से आकर,
मेरे ज़हन में बैठ जाती हैं...

-


19 OCT 2021 AT 20:22

खूबसूरती,प्यास आंखों में और एक मासूमियत है चेहरे पर
दिल की कैसी किसे फ़िक्र,सब मर जाते है चेहरे पर

बनावट ऐसी है सीरत में, जैसे वफ़ा की मूरत हो
बेवफ़ा ने वफ़ा का चेहरा लगा रखा है चेहरे पर

खेल खेल में उसने नजाने,कितने इश्क़ है क़त्ल किये
शिकन देखो एक नहीं है, जालिम से उस चेहरे पर

-


9 SEP 2020 AT 6:56

"रुखसत" एक "परी" ने हमें इस कदर कर दिया ।
जहां के हम थे वहीं पर हमारा "कत्ल" कर दिया ।।

-


11 JAN 2021 AT 3:46

इल्जाम तो लगना ही था तूने नजरों से जो तीर बरसाए थे
मैं बचता भी कैसे हैं तूने काजल जो आंखों में लगाया था

-


24 JUL 2020 AT 23:00

सुना है
आपकी लहराती जुल्फों ने
कत्ल बहुत सारे किए है
पर हमारी तरह आपकी
जुल्फों पर कोई मरा नहीं होगा

-


24 JUL 2020 AT 11:43

यूं तो वो सर से पांव तक पूरी क़यामत है
लेकिन मेरे कत्ल का इल्ज़ाम सिर्फ़ उसकी आंखों पर है

-


31 JUL 2021 AT 17:52

👉Insta - @diaryreena

-


26 MAY 2018 AT 21:40

मेरा कातिल बड़ा शातिर है
क़त्ल करता है मोहब्बत से

-