QUOTES ON #KASAM

#kasam quotes

Trending | Latest

सुनो न...
गंगा की कसमें लूं या गीता पर हाथ रख दूं
गर कहो तो तेरे इश्क़ में पूरी कायनात लिख दूं
मेरी बेपनाह मोहब्बत सिर्फ तुझसे है और तुझसे ही रहेगी..
तेरी चाहत में मैं पूरी दुनियां ये वार दूं
💓💓💓

-


28 JAN 2022 AT 21:58

लोग कसम क्यों खिलाते हैं
नहीं विश्वास होता हैं इसलिए ना
जब विश्वास ही नहीं होता है
तो ये कैसे विश्वास हो जाता है कि
वे कसम नहीं तोड़ेंगे

— % &

-


11 JUN 2020 AT 18:43

गुनाह होता तो सज़ा भी दे देते उन्हें जनाब,
वो तो मुस्कुरा कर बस अपनी कसम दे गए ।

-



जो कहते थे मरके भी साथ निभाएंगे
वोह तो हमारी मैय्यत पे भी न आएंगे

Jo Kehte The Mar K B Sath Nibhayenge
Wo To Hmari Mayyat Pe B Na Aayenge

-



ज़िन्दगी इतने धोखे दे चुकी है के
अब कोई दिल निकाल के
हथेली पे भी रख दे तो कसम से
धूक के चला जाऊं उसपे भी
😝😝

-


2 JUL 2020 AT 16:06

कमाल के हैं वो लोग,
जो मुझे अपना बताते हैं,
दुआएं भी देते हैं और,
झूठी कसमें भी खाते हैं..

-


9 MAR 2018 AT 2:09

Jhuthe kasame khana uska shok tha
Or un kasmo ko sahi maan kr nibhana mare aadat.....

-


10 FEB 2021 AT 14:55

बाज़ार में कसम का भाव गिर गया है,
जिसे देखो वो झूटी कसम उठा रहा है...

-



"कसम"
अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो,
न छेड़ूँगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो,
न निभाऊं वादा गर तुम्हारा ,
तो जान भी हाजिर है तुम मेरी जान ले लो ।।

-


31 JAN 2019 AT 17:01

ए दिल, कसम से....
कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं...
यकीन मानो यह दरवाजा...
फ्कत हवा से खुला है...

-