" बंदिशें "
तोड़ के बंदिशें मैं फिर से लौट आया हुं,
याद में तड़पा हूं इतना कि आधा जाम छोड़ आया हूं।।-
𝙶𝙾𝚄𝚃𝙰𝙼 𝚁𝙰𝙹👑
(Goutam Raj ✍)
4.5k Followers · 18 Following
𝙼.𝙿 𝚆𝙰𝙻𝙴
𝚃𝚑𝚒𝚜 𝚒𝚜 𝚝𝚑𝚎 𝚘𝚏𝚏𝚒𝚌𝚒𝚊𝚕 𝙶𝚘𝚞𝚝𝚊𝚖 𝚛𝚊𝚓 𝚙𝚛𝚘𝚏𝚒𝚕𝚎 𝚘�... read more
𝚃𝚑𝚒𝚜 𝚒𝚜 𝚝𝚑𝚎 𝚘𝚏𝚏𝚒𝚌𝚒𝚊𝚕 𝙶𝚘𝚞𝚝𝚊𝚖 𝚛𝚊𝚓 𝚙𝚛𝚘𝚏𝚒𝚕𝚎 𝚘�... read more
Joined 17 February 2019
23 AUG 2024 AT 18:30
24 JUL 2021 AT 10:12
"बोसा"
बोसा-ए-रुख़्सार पर तकरार तो रहने दो,
दीजिए या लीजिए इंकार तो रहने ही दो।।-
23 JUL 2021 AT 9:37
"आसूं"
मेरी इस रूह की हकीकत को मेरे आसुओं से तो पूछो ,
मेरी इस खिलखिलाती हंसी पर तो मत ही जाओ ,
वो..... जालिम इश्क की बात ज़रा मेरे दिल से तो पूछो।।-
22 JUL 2021 AT 8:09
"कज़ा"
सूरते – हाल पूछने तो आए पर कजा के साथ,
धीरे से दम निकल गया मेरा दबे पैरो के साथ ।।-
21 JUL 2021 AT 8:41
"ईद"
ईद का दिन है कि आ अब तो मेरी मोहब्बत कुबूल कर,
इक़बाल कर मेरी मोहब्बत का अब इश्क़ को बेनजीर कर।।-
12 MAY 2021 AT 9:56
"आरज़ू"
किसी की तमन्ना मेरे दिल से यूं निकल रही है,
मेरी आरज़ू तो जैसे खाली हाथ मल रही है ।।-
20 JUL 2021 AT 7:45
"होंठ"
तेरे होंठों को कलम से कागज पर बना देता हूं मैं और,
खुद ही बना लेते हैं तेरे लब काग़ज़ पे हंसी ,
यही देख के ख़ुद व खुद अकेला मुस्कुरा देता हूं मैं।।-