Muskurahat jhuti bhi ho sakti hai,
Insaan ko Dekhna nhi
Samajhna Sikho-
जिंदगी में हर दम हंसते रहो
हंसना जिन्दगी की जरूरत है..
जिंदगी को इस अंदाज में जीओ के
🗣......आपको देखकर लोग कहें..
वो देखो जिंदगी कितनी खूबसूरत है..❗-
मेरी मोहब्बत का परिंदा उड़ तो जाता मगर
मैं क्या करू उसके घर के पास पहरा बहुत है-
दरवाजा बंद है पर खिड़की खुली है,
रास्ता छोटा है पर नामुमकिन नहीं है,,
चेहरे पर लिखा होता है सब कुछ,
पढ़ना मुश्किल है पर समझना नहीं है,,!-
गाँव की खुशबू और मिट्टी बड़ी निराली है,
वहां की फिजा में फैली हरियाली ही हरियाली है,,-
अब ये हस्ता हुआ मासूम चहरा कैसे दिखेगा
हो गए जुदा हम कॉलेेज से अब वो रास्ता कैसे दिखेगा
जीवन मै आयेंगे कुछ और नए दोस्त
पर उन दोस्तों मै वो चहरा नहीं दिखेगा
#kapil amrawat-
Most wonderful TAKE of kapil's show!
Siddhu paaji got OUT at 0 in 1990!-
दुनियां के किसी भी राइटर ने
नही लिखा होगा
कभी-कभी मैं
कलम से नही
दिल से लिख
देता हूं
जनहित में जारी ✍️-
गुनाह कर बैठे हम तुम्हें मोहब्बत करने का
बताओ क्या सजा दोगे
रोगे सर रखकर मेरे जनाजे पर
या ढोल नगाड़े बजा दोगे
बहुत खुशी होती है तुम्हें यूं हंसता देखकर
क्या यूंही हंसते हंसते मुझे सूली पर चढ़ा दोगे
बहुत दुख होता है तुम्हारी आंखों में आंसू देख कर
क्या यूं ही मेरे अश्कों का समंदर बना दोगे
हजारों दिल धड़कते है तुम्हारे एक पल के दीदार को
क्या पल भर में तुम मेरी हस्ती को मिटा दोगे-
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं…
सुप्रभात-