बहुत कुछ लिखा मगर सुनाया
नहीं
हक था मगर कभी जताया
नहीं
दिल से करते हैं प्यार तुम्हें
हम
क्या हुआ अगर कभी दिखाया
नहीं-
Infatuation Is All Illusion 🤨
Do Favours Needy One🤏
Belongs To Wa... read more
तेरी खूबसुरती की अयां,
कैसे करूं में बयां।
तू पुरखुलुस एक शाम है,
जिसमें हर किसी को आराम हैं।।-
वे इंतहा यूहीं पड़े हैं दिल कदमों में हमारे प्रिंजल
एक तुम्हारा दिल है जो अब तक संभाल के रखा है-
तुम मुझको कितना छुपाओगे खुदके
अंदर से,
ये इश्क ए सैलाब है उमड़ता रहता है
अंदर से।
तुम उठ रही इन लहरों को रोको कैसे
भला,
हम तो वो है के झलक जाएंगे तेरे
अंदर से।।-
तुम्हें चाह कर हमने कोई गलती तो न की शायर
तुम्हें करीब लाकर भी फक्त मुकम्मल जो पा न सके-
न जाने कितने ठिकाने हैं तेरे
एक दिल में तू ठहरा ही कब है,
कितनो के ही साथ फसाने हैं तेरे
साया दरबदर घूमता हैं अब तो वीरान
सुना है,लाखों जुल्फों के दीवाने हैं तेरे
छू कर निकलना मुश्किल है तुझको
कमबख्त बहुत महंगे हरजाने हैं तेरे
हर कोई ख़्वाब सजाने निकल जाता है
अब भी कसमें वादें वही पुराने हैं तेरे
रोज़ निकलता है ये गुलाम शहर मेरा
हर किसी को टुपट्टे रंगवाने हैं तेरे
सीधा सादा सजग पुनीत सा मैं हूं
रूप के कायल कई जमाने हैं तेरे
न जाने कितने ठिकाने हैं तेरे-
तुम्हारी प्यार भरी तबस्सुम के पीछे का
सारा काला मतलबी राज जानता हूं मैं।
मत बताओ मुझे तुम कितने शरीफ हो,
तुम्हारी हर एक खुराफात जानता हूं मैं।।-
आंखों ही आंखों में जब इक रवानी हुई,
हमने समझा मुक्कमल इश्क कहानी हुई।
पहली नज़र में मोहब्बत वाले किस्से,
अजी अब रवायत ये सदीयों पुरानी हुई।।-
सुना था दूरियां नज़दीकियां बढ़ा देती है,
जुल्म के तुमको वेखबर हो जाना रास आया है।।-
नींदें उड़ा दी हैं उसकी,
ख्वाब अब वो कम ही देखती है।
जब से मिला हूं मैं उसको,
वो आंखे बस मुझको देखती हैं।।-