खुआइश इतनी की थी मैंने ज़िन्दगी से
की ज़िन्दगी मै इतना मिल जाए
की ज़िन्दगी सभर जाए
वक्त और हालात तो बदलते रहते है
बस हर कदम पर मेरा वक्त मिल जाए
@kapil amrawat-
शाम की रोशनी हो तुम
मोहॉबत की इबादत हो तुम
जैसे चमकते चांद का नूर होता है
उसी चांद का सितारा हो तुम
Kapil Amrawat-
पिता का साया भी मुझसे छिन गया
बरना मुझ मै भी वो बात होती
दिखाता मै भी इस जमाने को जो कहेकर चले जाते है ना , तेरी किया औकात होगी
जो आज कल कहेकर चले जाते है
देखना बही कल कहेंगे भाई तेरे आगे मेरी किया औकात होगी
इक दिन काम ऐसा कर जाऊंगा सारे शहर मै मेरी ही बात होगी
I miss you dad
Happy father's Day
kapilamrawat
-
शाम की रोशनी हो तुम
Muhobbat की इबादत हो तुम
जैसे चमकते चांद का नूर होता है
उसी चांद का सितारा हो तुम
Kapil Amrawat-
कि राधे राधे बोलना मेरा काम है
उनकी इतनी कृपा है मुझपर
तभी तो सारे शहर मै मेरा नाम है
Kapil Amrawat
बोलो राधे राधे
-
अब ये हस्ता हुआ मासूम चहरा कैसे दिखेगा
हो गए जुदा हम कॉलेेज से अब वो रास्ता कैसे दिखेगा
जीवन मै आयेंगे कुछ और नए दोस्त
पर उन दोस्तों मै वो चहरा नहीं दिखेगा
#kapil amrawat-