Kratika Agrawal   (कृतिका)
1.3k Followers · 394 Following

Blogger, PASSIONATE DREAMER, WRITER, PHILOSPHER, EVENT MANAGER, a Jolly rancho.
Joined 23 February 2017


Blogger, PASSIONATE DREAMER, WRITER, PHILOSPHER, EVENT MANAGER, a Jolly rancho.
Joined 23 February 2017
23 APR AT 7:34

मन में चिल्लाई वो चीखें
बेहरा कर देतीं हैं तन को।

-


23 APR AT 7:28

Solitude creates poetry
Poetry creates magic.

-


22 APR AT 10:38

जिंदगी का सफ़र टे्न के सफ़र जैसा ही होता है
सब शुरू तो करते हैं ये सोचकर कि सफ़र सुहावना होगा
हमें समय पर अपनी मंजिल पर पहुँचा देगा
पर ऐसा हर बार नहीं होता
किसी की टे्न समय पर पहुँच जातीं है
तो किसी की देरी के लिए खेद प्रकट करतीं हैं
किसी की पटरी पर से उतर भी जातीं है
तो किसी की किसी और हादसे का शिकार हो जाती है
पर फिर भी हम हर सफ़र इसी उम्मीद के साथ शुरू करते हैं
कि सफ़र सुहावना होगा
हमें किसी तकलीफ़ का सामना नहीं करना पड़ेगा
यहीं आस रहती है और अरदास भी
कोई ये नहीं सोचता सफ़र से पहले
कि कहीं ये सफ़र अंग्रेज़ी का सफ़र तो नहीं बन जाएगा
वो कहते हैं न उम्मीद पर दुनिया कायम है
बिलकुल जिंदगी की तरह।

-


22 APR AT 10:29

जब तुम अपनी मनमानी से किसी के मन को बांधोगे
तो ना उसके मन की होगी
ना तुम्हारी
पर जब तुम उसे एक पंछी की तरह आजा़द कर दोगे
तब तुम देखना
वो अपने मन का भी करेंगे
और तुम्हारे मन का भी।
बस बांधों मत
थोपना बंद करों।

-


22 APR AT 10:23

Communication is more important than companionship.

किसी के उम्रभर के साथ से ज्यादा
किसी से मन भर के बात हो पाए
ये ज्यादा ज़रूरी है।

-


22 APR AT 10:18

बड़ो की समझ:
जिससे शादी हो उससे मन मिलाने का हुनर आना चाहिए
वरना तुम ही ने ढंग से कोशिश नहीं की।

बच्चों का विश्वास:
जिससे मन मिलें
उसी से शादी करनी चाहिए
वरना जिंदगी भर पछताना पड़ता है।

मोरल:
किस्मत सबको एक सी मेहनत का एक जैसा फल नहीं देतीं।
किसी के लिए सुबह का सूरज प्रेरणा का स्त्रोत होता है
किसी के लिए सूर्योस्त का नज़ारा दिल को छूलेने वाला होता है।

-


17 APR AT 11:48

किसी को गलत समझना बहुत आसान है
मुश्किल है तो उन्हें समझना।

-


10 APR AT 21:55

I have faith in my abilities and trust in God's justice, the best part is yet to be uncovered.

-


7 APR AT 15:56

के गिरने की आशंका कुछ बढ़ जाती है
और न गिर कर के उसकी मज़बूती और भी दृढ़ हो जाती हैं।

हम तुफानों से लड़कर ही तो मजबूत बनते हैं
कभी तपते हैं कभी बिखरते है
यहीं तो सजाता है हमें
तभी तो हम निखरते है।

-


7 APR AT 9:00

घमंड था मुझे कि मुझमें कोई ऐब नहीं है
फिर ज़माने ने मेरी समझदारी को ही
मेरी जिद्द और ऐब मान लिया।

-


Fetching Kratika Agrawal Quotes