तेरी मासूम सी आँखें
तेरा मासूम सा चेहरा
तेरी छोटी छोटी बचकानी हरकतें
बस इन्हें देखता हूँ तो गुस्सा नहीं कर पाता हूँ!!
Love you Baby ❤️❤️-
मेरी आँखें मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक़्त क्यों आपको ही याद करती है,
ये जब तक देख न लें आपका हसीं चेहरा,
तब तक सिर्फ आपका ही इंतज़ार करती है।-
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं
Happy New Year Dear
-
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है !!
दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे पास है !!-
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया..। Good Morning-
सर्दियों के मौसम में और क्या चाहिए..
चाय हो, तुम हो, और तेज धूप हो..!-
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे.
पर जब तुम मिले तो हम खो गए..❤️❤️-
Mehandi ki Mehak Aaj Bhi Hai...
Tere Dil Ki Dhadak Aaj Bhi Hai...
Kahu Kaise Ki Mulakat Nahi Hoti Hai...
Bas Aankhe Band Karu, Sapne Me
Sath Tu Hoti Hai .....-