HEART TOUCHING❤
-
अपना हाथ जलाकर एक माँ ने बेटी को खाना खिलाया, अपना खून पसीना बहा कर एक पिता ने बेटी को पढ़ाया, क्यों अंत मे कह कर पराया धन कर दिया कन्यादान? जिसके लिये माता -पिता ने इतने कष्टो को उठाया.. !
-
बिस्तर पर औरत तो चाहिए...
बस गोद मे बेटी नही चाहिए।
बिस्तर पर औरत तो चाहिए...
बस गोद मे बेटी नही चाहिए।
बाहों मे हस्ती हुई माशूका तो चाहिए...
लेकिन बस ना जाने क्यों
कंधे पर खिलखिलाती हुई
नन्ही परी किसी को नही चाहिए।-
आज उसके नाम नया खानदान कर दिया,
न चाहते हुए भी फिर से एक पिता ने !
अपनी बेटी का कन्यादान कर दिया।-
किस्सा बस इतना सा है की
वो हर परेशानियों से लड़ कर
मंजिल की हरानियों से नज़रे मिलाए
मुठ्ठी में बांध वो अपने जीत लाया है।
खुद की खुशियां ताक पर रख
हर पल जिसके लिए खुशियां लाया है।
ऐसा सालों संजोया हुआ अपना खज़ाना
आज दूसरे के नाम कर आया है।
आज वो बेटी का कन्यादान कर आया है।।-
Wish
******
My wish is , to remove
the word " kANYADAN"
from hindi dictionary.-
चहकने दो ना , मुझे अपने ही आंगन में
यूं कली बनाकर, फूल औरों को ना सौपों
बाबुल अपने हाथों से ,मुझे पराया ना करो
तूने ही तो कहा था, तेरा स्वाभिमान हूं मैं
तेरी ही गोद में , तो मैंने जन्नत पायी
तूने थामी ऊंगली ,तब मैं चल पायी
यूं औरों को दान में देकर ,मेरा व्यापार ना करो
मैं भी इंसान हूं , मुझे वस्तु ना बनाओ
एक रस्म निभाकर तुम मेरा , सम्मान ना तोड़ो
अपने जिगर के टुकड़े को , यूं खुद से जुदा ना करो ।
Ritu Anuragi-
गठबंधन
दुल्हन की सिंदूरी मांग सजी
गठबंधन और वरमाल हुए
सुखद प्रणय की बेला में
सप्त वचन प्रण प्राण हुए
चली आई रस्में सदियों से
उर में हैं प्रेरक राम सिया
भवसागर से तर जाने को
पित-मात ने कन्यादान किया
मन भावुक है नम आंखें हैं
अंजुरी में भर गुड़,धान लिए
अन्न,धन से देहरी समृद्घ रहे
ईश्वर से यही सुख मांगे लिए
अब त्याग मोह इस आंगन का
विश्वास का दामन थाम लिया
हाथों में हाथ लिए प्रिय का
नव नगर ओर प्रस्थान किया-