मुद्दतों बाद बहुत याद आई तुम,
चारों तरफ तेरी ही तो यादें हैं,
हमारा इश्क़ आज भी जिंदा है
बेवफ़ा,बस वो टूटे हुए वादे हैं!-
👦Joined yourquote on10th August 2017.
... read more
कुछ तो कमी रह गयी खुदा की बनाई इस मिट्टी में, वरना यूँ मिट्टी के हर पुतले में खामियां ना होतीं!!
-
खुशी में सब, गम में कोई नहीं
'मैं' में सब, "हम" में कोई नहीं!-
वक़्त बदला सा है, सब बदला सा है
उम्मीदों के संग सपने भी बदले से हैं,
कौन कहता है कि लोग बदलते नहीं
देखो ना, अब मेरे अपने भी बदले से हैं!!-
माँ का कर्ज़ चुकाना किसी के वश में कहाँ है,
अगर माँ है तो जीवन है, माँ💕 है तो जहाँ है!-
बहुत करीब़ हूँ मैं अपनों के, फ़िर भी सबसे दूर हूँ
क्या करूँ! किस्मत और वक़्त के हाथों मज़बूर हूँ!-
जो तुम्हें बचाते हैं, तुम उनपे ही पत्थर बरसाते हो!
अरे शर्म करो, कहाँ से तुम इतनी नफ़रत लाते हो!!-
किसी को फर्क़ नहीं पड़ता है इस ज़माने में,
उम्र गुज़र रही है दो पल की खुशियाँ कमाने में!!-
व्यथित, घायल,फड़फड़ाता परिंदा ही तो था साहब!
घोंसले में पहुँचने से पहले ही किसी ने शिकार कर लिया
जीवन संघर्ष का ही तो नाम है, जान लिया था अब!
अपने अंत समय में यह कटु सत्य भी स्वीकार कर लिया।-
सपनों की बेड़ियों में जकड़ा, सहमा सा हूँ मैं
कैसे कहूँ कि अपने ही घर में मेहमां सा हूँ मैं!-