Umar gujaar dee kamai mai mene,
Isqk ki doulat bhari hai mene..-
अगर मैं गरीब पैदा हुआ होता तो यह मेरी गलती नहीं , परंतु अगर मै गरीब ही मर जाऊ तो मैंने अपनी जिंदगी में कुछ नहीं किया।।।।
-
लफ़्ज़ों में की बयान, कभी तजुर्बे से सिखाई,
ये ज़िन्दगी की दौलत मैंने यूँ ही नहीं कमाई!!-
दर्द जब भी हमें सताते हैं
हम खुल कर मुस्कुराते हैं।
हौसले जब डगमगाते हैं
अंधेरे में दिया जलाते हैं।
दिल की बातें नहीं कहते
लोग सिर्फ बातें बनाते हैं।
हाथ मदद को बढ़ाते नहीं
अच्छा और बुरा बताते हैं।
सच साबित ज़रूर होता है
झूठ वाले मुँह की खाते हैं
कौन ले जाता है साथ कुछ
नेकियाँ ही हम कमाते हैं।
सुनते हैं हम सबकी मगर
दिल की ही करते जाते हैं।
तुमसे करनी है ढेरों बातें
ज़रा ठहरो अभी आते हैं।
ज़हन में ख्याल आते हैं
काग़ज़ पर सुकून पाते हैं।
दिल में जो आया लिखते हैं
फिर ग़ज़ल में गुनगुनाते हैं।
-
Bure sab hote hai bs ache bnne
Ki koshis krte hai
Apne ghar mei chahe khane ko
Ho na ho pr oro se rishta jod unka
Ghar bhrte hai-
तुम सिर्फ़ अपनी मेहनत का खाया करो ,
ख़र्च से ज्यादा कमाया करो ,
अगर सोना है रात को चैन कि नींद ,
तो सुबह की मीठी नींद गंवाया करो...-
मेरी उस कमाई का मुझे कोई लाभ नहीं।
जिस पैसो से वो कुछ लेना ही नहीं चाहती।।
-
Jab khud kamane lage toh ek muskan bhi nasib na hua
Ek walid the jo har sham Khusiya kharid late the-