चांद से भी सुंदर किसी को
ढूंढने निकले थे हम ,
खोज हमारी उस वक्त पूरी हुई ,
जब राह में ख़ुदा ने हमे तुमसे मिलाया...-
For my death...
So I can meet Shree Krishna in the heaven...
The day of my Death still Didn't came...
But I met Shree Krishna in the form of an unknown person today...
When I was crying for the failures I am facing in my life...And saying that why It only happened with me...He came and said... Don't cry my dear what happened with you didn't happened with others... It's a clear gesture of Shree Krishna that he made a different plan for you don't compare yourself with others...Just believe in Shree Krishna... He is giving you failures just because he wants you to become stronger... So you can do good of others...So my son Don't cry Just believe in Shree Krishna...🙏❤️🥰
-
निकालना कौन चाहता है छांव से पर मजबूरी में निकलना पड़ता है...
भटकना कौन चाहता है राहों पे पर मजबूरी में भटकना पड़ता है...
मरना कौन चाहता है जिंदगी में पर मजबूरी में मरना पड़ता है...
मरना पड़ता हैं.. मरना पड़ता हैं. ।।
— हृतिक मिश्रा
-
जीना ही है तो दूसरों के लिए जियो ,
ख़ुद का पेट तो कुत्ते भी भर लेते है...-
To Gain Knowledge You Have To Go Inside Yourself Coz
When You Go Inside You Get So Much To Tell Outside.
Hrithik Mishra-
Sometimes Someone Comes to your Life Who Changes It Totally and fills it with Love and Happiness and if you have someone like that then Never let them go coz that Someone Is The One..! 😉
-
तुम्हारे इश्क़ ने कुछ यूं असर दिखाया है
की तुम्हारे आने से ही मैंने खुद को पाया है ,
तुम्हारे बिन एक पल ऐसा लगता है
जैसे दुख की रात हो और तुम्हारे संग
तो बरसों भी बीत जाए तो पता न चले ,
एक तुम हो जिसने मुझे समझा है
जिसने मुझे जाना है जिसने मुझे पहचाना है ,
अगर तुम ना होती तो ना जाने मैं क्या करता ,
अपनी जिंदगी की खाई को कैसे भरता ,
पर ख़ुदा का रहम है जो तुम मेरे पास हो ,
मेरे लिए तुम मेरे है सपने से ज्यादा ख़ास हो ,
कहूं क्या तुम्हारे बारे में मैं जो कहूंगा वो कम होगा ,
बस एक बार कहता हूं कि तुम एक बात कह दो ,
कि रहोगी तुम मेरे साथ जब तक
हम दोनो जानो के जिस्मों में दम होगा ,
जो तुमने ये वादा करा ना मुझसे तो मैं जीते जी मर जाऊंगा ,
तेरे बिन मैं न इस जिस्म को तड़पाऊंगा ,
तू मेरी मैं तेरा हमारा तुम्हारा एक सबेरा ,
बस इतनी से है ख़्वाहिश मेरी की हो जाओ तुम मेरी ,
इतना कहा है तो कुछ और भी कहता हूं ,
_____ मैं तुमसे बेहद मोहब्बत करता हूं...
_____ मैं तुमसे बेहद मोहब्बत करता हूं... ।।
– हृतिक मिश्रा-