कलमा तस्बीह सब मुँह ज़बानी है
सबसे मुश्किल इश्क़ की पढ़ाई है..-
10 SEP 2019 AT 19:46
Dekh mere hazur ne
Kya kar dikha diya
Gunjaish na thi phir
Bhi kalma padha diya 🌹🌹-
8 JUN 2019 AT 21:45
उसके नाम की दुआओं को कलमे की तरह पढ़ा मैनें,
उस बेख़बर को मिली नेमतों का अंदाज़ा ही नहीं....
-
26 JUN 2020 AT 7:23
जब हश्र-मैदान में परेशां रहूं तनहा
आजाना हिफ़ाज़त में , या मेरे रसूलुल्लाह
मौत मेरे सर पर हो , नहीं परवाह
कलमा मेरे ज़ुबान पर आ जाये, या रसूलुल्लाह ||-
25 JUN 2021 AT 18:11
रोज़ - रोज़ का रोना भी ये किस्मत ही रुलाती है...
क्या ख़ैर मनाऊं कलमें पढ़ के.....
कहते - कहते ही ये मेरी सांस रुक जाती है..!!
-
30 MAY 2022 AT 13:58
Na kalma yaad aata h
Na dil lgta h namazon me
Kafir bna ke rakh diya h
logon ko Do din ki muhabbat ne-
20 OCT 2018 AT 16:34
Kalma sa ban ja tu
M zuban ban jau
M padti rahu tujhe
Tu wo ilm ban jaye-
22 MAY 2019 AT 7:57
एक कलमा तेरे नाम पढ़ा है मैनें।
दुआओं में तुझे हर शाम पढ़ा है मैनें।-