तुम.....
-
ना कुछ काम किया 🍁
Insta-zeen saifi
Zid par aa aaye to kismat se bhi ruth jaye
Kambakht ye tanhaiya bhi aashiq nikli hamari-
दरारे खुलकर दुःख नज़र आने लगे है
और मैं मिट्टी से इन्हें भरने में लगी हूँ
हाँ मैं भी तो मिट्टी ही हूँ !-
माने की कोई मुरदा होने की कगार पर है
उसे छुकर ज़िंदा ना किया ना जा सकें ,
-
तुमने कहा ठीक नही हो?
मैने कहा ठीक नही हूँ!
तुम मौन रहे *
मैने भी चुप्पी साछी *
चुप्पी जो कर गयी मौन ताल्लुक़ को!-
एक दिन रंगे हाथो पकड़ना है तुम्हे
ये जो नींद में छुप छुप
कर मेरा माथा चूमा करते हो तुम!!-
दिल एेसे ही कहाँ दुखाया गया है..
एक reply के लिए भी तरसाया गया है!!-
बेटी बच भी गई
बेटी पढ़ भी गई
बेटी का रेप हुआ
बेटी मर भी गई
अोह ओह!बेटियाँ
एक बिटिया थोड़ी है लिस्ट में!!
-
⠀
⠀
घरवाले भी कहते है पागल मुझको ⠀
एक तु ही नही जिसे मैं समझ नही अाया ⠀
⠀-
तेरे साथ बतलाने वाले बस तेरे दोस्त ही होंगे! ⠀
दिल मान लेता है लेकिन जहन मे कुछ और चल रहा है!!⠀
⠀
-