चाहे जो तुम्हें पूरे दिल से
मिलता हैं वो मुशिकल से...-
कल तुम मुझे भूल जाओगे
कल तुम मुझे भूल जाओगे
अभी कहते हो ना रह नहीं सकते तुम्हारे बिन
कल मैं कौन हूँ मैं ये भी भूल जाओगे
कल दिन तुम मुझे भूल जाओगे
अभी कहते हो बहुत याद करते हैं
कल मेरे घर का पता भी भूल जाओगे
कल तुम मुझे भूल जाओगे
अभी कहते हो कभी छोड़ेंगे ना तुम्हारे साथ
कल मेरे सँग बात करना भी भूल जाओगे
कल तुम मुझे भूल जाओगे
अभी मुझसे हाँ या ना पूछते हो ना
कल कौन हो तुम कहकर चले जाओगे
कल तुम मुझे भूल जाओगे....!!-
समेट लो इन नाजुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो न हो,
चाहे हो भी ये लम्हें,
क्या मालुम शामिल उन पलों में हम हो न हो..
-
Dear Aman,
Thank you to teach us that
Live every moment to the fullest. You never know KAL HO NA HO.-
इश्क़, मोहबत, प्यार, वफ़ा....
झूठे सारे अफ़साने है...!!
बस आज में जी लो....
कल कब, क्यू, क्या, होगा किसने जाने है....!!-
इतना बाहरी दुनिया में गुमसुम रहना ज़रूरी है क्या,
'राजावत' रूह में घनघोर शोर रखना ज़रूरी है क्या?-
"Kuch waqt" k liye mili chizo ki sabko kadar hoti h.
Zindagi bhi to "kuch waqt" ki hi h...
-