QUOTES ON #KAJALSINGHGAHLAUT

#kajalsinghgahlaut quotes

Trending | Latest
11 MAY 2021 AT 16:00

तन्हाई में भी एक प्यारा संसार हमेशा मेरे साथ रहा..
बेशक़ वो दूर थी पर उसका प्यार हमेशा मेरे साथ रहा..
💕💕

-


8 FEB 2021 AT 22:03

जिसे प्रकृति ने है यह वरदान दिया जो पूरे संसार का बोझ वहन कर सकती है ऐसी नौबत आई है संसार यह सिखा रहा है बेटियाँ बोझ नहीं होती हैं

-


18 MAR 2021 AT 12:39

Sometimes we keep listening
with Tears in eyes.

-


8 FEB 2021 AT 18:48

मत उड़ाओ बेटियों की भावनाओं की धज्जियॉ‌ं,वो ख़ुदा की अद्वितीय रचना होती है,
बेटियाँ बोझ नहीं होती समझो उसे,बस थोड़ा सा प्यार और सम्मान पाना चाहती है।

-


15 MAR 2021 AT 23:10

और अनकही बातें अक्सर
दिल मे शोर बहुत करती हैं

-


24 OCT 2019 AT 1:49

जिंदगी के सफर में अकेले
चलना सिखा हैं हमने,
जब भी जरूरत पड़ी किसी और के सहारे कि
तो भीड़ मे भी खुद को अकेला पाया हैं हमने


-


8 FEB 2021 AT 15:33


बेटियां बोझ नहीं, अनमोल होती हैं
दो घरों की रोशनी का, चिराग होती हैं

-


11 MAY 2021 AT 18:32

चाहे तुम कितनी भी दूर चले जाओ,
पर मेरा साथ हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा,
भले ही तुम मुझसे दूर जाकर मुझे भूल जाओ,
पर मेरा दिल तो तुम्हें हमेशा ही याद करेगा।

-


18 MAY 2021 AT 7:31

इतनी आसानी से खुद को तोड़ दो...ये कोई बात नही
दिन की खूबसूरती को इन आंखों से ना देख...रात के इंतजार में पलकें भीगो दो...ये कोई बात नही..
जिसको जाना होता है...वो चला ही जाता है...तुम बिना कल के बारे में सोचे ....आज ही खुद को बेबस आशिक समझ लो...ये कोई बात नहीं।।

-



एक सभ्य समाज का निर्माण होती है बेटियांँ,
निशीगंध फूल समान घर को महकाए बेटियांँ।

-