तन्हाई में भी एक प्यारा संसार हमेशा मेरे साथ रहा..
बेशक़ वो दूर थी पर उसका प्यार हमेशा मेरे साथ रहा..
💕💕-
जिसे प्रकृति ने है यह वरदान दिया जो पूरे संसार का बोझ वहन कर सकती है ऐसी नौबत आई है संसार यह सिखा रहा है बेटियाँ बोझ नहीं होती हैं
-
मत उड़ाओ बेटियों की भावनाओं की धज्जियॉं,वो ख़ुदा की अद्वितीय रचना होती है,
बेटियाँ बोझ नहीं होती समझो उसे,बस थोड़ा सा प्यार और सम्मान पाना चाहती है।-
जिंदगी के सफर में अकेले
चलना सिखा हैं हमने,
जब भी जरूरत पड़ी किसी और के सहारे कि
तो भीड़ मे भी खुद को अकेला पाया हैं हमने
-
बेटियां बोझ नहीं, अनमोल होती हैं
दो घरों की रोशनी का, चिराग होती हैं-
चाहे तुम कितनी भी दूर चले जाओ,
पर मेरा साथ हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा,
भले ही तुम मुझसे दूर जाकर मुझे भूल जाओ,
पर मेरा दिल तो तुम्हें हमेशा ही याद करेगा।-
इतनी आसानी से खुद को तोड़ दो...ये कोई बात नही
दिन की खूबसूरती को इन आंखों से ना देख...रात के इंतजार में पलकें भीगो दो...ये कोई बात नही..
जिसको जाना होता है...वो चला ही जाता है...तुम बिना कल के बारे में सोचे ....आज ही खुद को बेबस आशिक समझ लो...ये कोई बात नहीं।।-
एक सभ्य समाज का निर्माण होती है बेटियांँ,
निशीगंध फूल समान घर को महकाए बेटियांँ।-