मतलबी दुनियां मतलबी लोग मतलबी आजकल के रिश्ते हैं,
करोड़ो में बिज़नेस करते हैं लोग तो यहां कौड़ियों में बिकते हैं !!-
Plzzzz I requested to all ye follow unfollow ka khel mt khele 🙏🏻jinhe unfollow ... read more
तेरी तो हर बात पर ही ऐतबार है मुझे,
तू क्या जाने तेरे साथ गुरुर वाला प्यार है मुझे।-
बेगुनाह थे हम फिर....भी हमने सजा पाई,
दर्द नासूर बना जब उसमें अपनों की रजा पाई !!-
मौजूदा हालात बता रहे हैं कि,
खुशियों से ज्यादा गम सता रहे हैं,
आज कल की दुनिया के क्या ही कहने,
यहां तो दुश्मनों से ज्यादा अपने हरा रहे हैं।-
मकशद –ए– सफलता हो,
मुकम्मल –ए– इश्क़ हो,
मोहब्बत ही मोहब्बत करते रहें,
मोहब्बत में चाहे जितना रिस्क हो!-
तेरी जुस्तजु में हमनें कई साल गुजारे है,
होने को तुझसे रूबरू कई रात गुजारे है,
तू मिले या न मिले ये किस्मत की बात है,
पर मैने तुझे पाने को कई बरसात गुजारे है।-
आहिस्ता आहिस्ता तेरा दीदार हुआ,
करके तेरा दीदार तुमसे प्यार हुआ,
तुम्हें किसी की नजर ना लगे कभी,
तेरे लिए ये दिल भी फना सौ बार हुआ,
पर समय के साथ तेरा बदलाव देखकर,
ना चाहते हुए भी दिल पर वार बार बार हुआ
तुमसे मिलकर जाना मैने की प्यार में कैसे,
ये दिल से खेलना किसी का खास व्यापार हुआ-
मुझे गम नही हैं कि वो अब किसी और का हो गया,
गम तो ये है की वो पिघला तक नही मेरे हालत पर,
-
शिव शंकर का राग अलापे,
शिव शंभू हमारे साथ है,
बाल ना बाका कर सके,
महादेव का जो सर पर हाथ है।
Happy shivratri 🙏🏻🙏🏻-
तेरी मुस्कुराहट को देखकर तो,
हमने यूंही आधे गुम भुला दिए,
तू खुश तो है किसी और के साथ,
यही सोचकर हम भी मुस्कुरा दिए।-