उस वक़्त समझोगे शायद तुम मेरी क़द्र ,
जब मैं नहीं रहूँगी , रह जाएगी मेरी क़ब्र ।।
-
कुछ लोग देर से मिलते हैं,
पर हमेशा साथ चलने वाले होते हैं ,
बेकदर ही नहीं हैं इस दुनिया में ,
कुछ कदर करने वाले भी होते है ।-
" Trueeeee... 100% "
जो खो दिया है उसका रोना तो लोग जिंदगीभर रोते रहते हैं ,
फ़िर जो है पास बेहद कीमती उसकी कभी कद्र तक नहीं करते..!!!
-
Kadar aisi chijh hoti hai na,
Jo ki jati hai, krvayi nhi jati..-
meri kadar....tujhe us din najar aayegi jis din tu mujhe apne se dur paayegi.....
-
तुम्हें लिखने की कला खुदा ने नवाजी है।
इन नवाजिशेय पर तुम खरी उतर रही हो l
तुम्हारी कलम की दास्तां ही तो
अल्फाजों की कीमत बता रही है।
तुम धीरे-धीरे सब के दिल में,
अपनी जगह बना रही हो l
-
जिसके पास तुम्हारे लिए वक़्त नहीं....
तुम भी उसके लिए अपना वक़्त जाया ना करो तो बेहतर होगा.....🖤-
अपनों के बिछड़ने से हमेशा ही दिल टूट जाता है।
अंधेरे के डर से कई दफा गैरों का हाथ छूट जाता है
रिश्ते बनाना आसान है लेकिन निभाना मुश्किल
सच्चे साथी की कद्र न हो तो यहां सब लुट जाता है।-
Toota hu iss Kadar
Ab kuch bhi na ho rha Asar
Tujhe kuch bhi na h Khabar
Tere liye hum h ek Humsafar
-