वो कुछ इस तरह मुझे अपना इश्क दिखाता है,
मेरे किसी और से बात करने पर रूठ जाता है,
हो जाऊँ अगर में परेशान कभी ,
तो मुझे हसाने के सब तरीके आजमाता है,
तबियत मेरी खराब होती है ,
और खाना वो नहीं खाता है।-
बहुत दिल से लिखा है कुछ जज्बातों को जरा पढ़... read more
तुम्हारे साथ बीता हर लम्हा
बहुत खूबसूरत होता है ,
इन आंखों से तुम्हें हर रोज देखना
मेरी जरूरत होता है ।
-
समानता ,न्याय ,
अधिकार और संविधान
जाति और धर्म में बांटा हुआ नहीं,
छुआछूत से आजाद हिंदुस्तान ,
ना स्त्री प्रधान ना पुरुष प्रधान ,
बल्कि समान सम्मान से जीता
हुआ हर इंसान।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की
आप सभी को हार्दिक शुभकानाएं-
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर ,
मंजिल को पाने के लिए चलना भी जरूरी है ।-
एक बार हिम्मत करके शुरुआत तो करो मंजिल भी मिलेगी सपने भी पूरे होंगे .... बैठे बैठे सपने देखने से अभी तक किसी को कुछ मिला है क्या ?? जो तुम्हें मिलेगा ?
-
जब विश्वास टूटता है तो बहुत समय लगता है संभलने में और उससे भी ज्यादा समय लगता है फिर से किसी पर भरोसा करने में , अगर किसी का भरोसा टूटा है और उसने आप पर भरोसा करना शुरू किया है तो उसके विश्वास को कभी मत तोड़ना क्योंकि इसके बाद वो कभी किसी पर भरोसा नहीं करेगा ।
-
जब हिम्मत हारने लगे तब एक बार ,
तुमसे जुड़े तुम्हारे अपनों के बारे में सोचना ,
तुम्हारे बड़े बड़े सपनों के बारे में सोचना ,
यकीनन फिर से कोशिश करने की हिम्मत मिलेगी ।-
इंतेज़ार हम दोनों को है ,
मुझे उसके सफल होने का,
और उसे मेरी सफलता का ...-
रिश्तों में कुछ मिठास रहने दो,
दिल को यूं ना उदास करो तुम,
कल फिर से मिलने की आस रहने दो,
झूठ ही सही पर तुम फिर मिलोगी इस ख्वाब को मेरे पास रहने दो ।-
Sadness is in your mind only if you can make your special one happy then you also can make yourself happy because you are also your special one 😊
-