QUOTES ON #KABRISTAN

#kabristan quotes

Trending | Latest
24 DEC 2018 AT 12:37

तबाह मेरी ख़्वाहिशों के मकां हो गए,
यूँ ही नहीं हम चलते-फिरते क़ब्रिस्तां हो गए!

-


3 MAY 2020 AT 18:30

लाज़मी है वो कब्रिस्तान की चुप्पी जनाब,
बेहस करने की सारी वजह जो खत्म हो गई ।

-


24 DEC 2018 AT 13:32

वो कह के चली गयी कि " ख़्वाहिशों को पूरा करो "
लेकिन वो ये ना समझ सकी कि
* हमारी एकलौती ख़्वाहिश वो थी *

-


6 MAR 2021 AT 18:29

जाने कितने अरमान जल गए
हालातों के शमशान में
बचे हुए ख़्वाब दफ़न हुए
इस दिल के कब्रिस्तान में।

-



Yaha Labo Se Muskurate Hue Log
Andr Se Pareshan Bht Mile,
Lgta Hai Mohabbat Guzri Hai Abhi Yaha Se
Isliye Iss Raste Mein Kabristan Bht Mile.

-


18 NOV 2020 AT 9:36

#KABRISTAN



मुझसे मिलने तुम सब भी यहीं आओगे!

मेरा मुस्तक़िल और आखिरी ठिकाना यहीं होगा!!

-


18 NOV 2020 AT 7:59


मैं तो अक्सर बाज़ारों में, इंसान देखने जाता हूँ!
गरीब लोगों के दिलों का, इमान देखने जाता हूँ!!

वो मिट्टी को भी सोना कर दे, इतनी ताकत रखता हैं!
जिससे जिंदा देश हैं मेरा, वो किसान देखने जाता हूँ!!

अपने सफ़र में फिर मुझे, दो-चार दोस्त मिल जाते हैं!
मैं थका हारा मुसाफ़िर,अपनी पहचान देखने जाता हूँ!!

अपनी आखिरी मंजिल के,दीदार भी होते हैं ख़ामोशी से!
अमन-ओ-सुकून से भरपूर,वो क़ब्रिस्तान देखने जाता हूँ!!
‌—N@D€£M K #@N

-


1 SEP 2019 AT 11:09


न जाने कितने ख्वाब दफ़न कर रखे हैं इनमें !
ये आँखें ना हों इक क़ब्रिस्तान हो जैसे !!

-


3 NOV 2019 AT 8:40

बहुत पिया नीबूं पानी कोई और दवा बनाओ वैद्य
चाहत का नशा है उतरता ही नहीं कोई जड़ी बूटी पिलाओ वैद्य
चाहत की चिता जालाओ वैद्य, मौत की सजा सुनाओ वैद्य
हे धरा के ईश्वर अनिल को कोई बूटी पिलाओ वैद्य

-


2 NOV 2019 AT 21:37

उसको उतारने के वास्ते मैंने इतनी जाम पीली,
की कब्रिस्तान में भी मुझे मयखाना नजर आने लगा है!

-