कोशिश मेरी भी यहीं थी
पर सबको जोड़ते-जोड़ते
मैं खुद ही बिखर गईl-
Student Life 👩🎓👩🎓
Date of birth- 20 November🥶
I love myself so m... read more
अब और बहस करने की हिम्मत नही
टूट से गए हैं हम
तुम्हें ये समझते-समझते
की यार.....
तुम बहुत ज़रूरी हो मेरे लिएl-
ऐ!मौत⚰️ मैं तेरे आने से पहले ही मर गई🤕
जब मुझे जन्म 👩👧देने वाले ने ही मेरे मौत की दुआ 🤲कर ली। 💔💔💔💔-
चलो आज कुछ अलग करते है
आज तक सब सही किया
आज कुछ गलत करते हैं।-
किसी से प्यार करना गुनाह नहीं होता
जबकि गलत इंसान से बेइंतहा
मोहब्बत करना सजा जरुर बन जाता है-
क्या कहना उन अदाओं
जिनकी अदाकारी ने मुझे कायल बना दिया
और तोड़ा दिल इस क़दर
एक पल में शायर बना दिया
कहता था वो ना डरा कर मेरी जान
आज उसकी इन्ही बातो ने मुझे कायर बना दिया /
-
दिल😥.....कितने तकलीफ़ में है
ऐ !दिल💔 में रहने वाले
क्या? तुझे भनक तक नहीं।-
ये रोज-रोज की नौटंकी मुझे पसंद नहीं ऎ जिंदगी
एक ऐसी रात ला जिसकी कोई सुबह नहीं-
जिसे खोने से डरते थे
आज उसकी खुशी के खातिर
हो रहे उससे दूर
उसे लगता है खुश है हम उसके बिना
कैसे बताए हम है कितना मजबूरl-
कैसे बयां करू मैं हाल-ए-दिल तुमसे
मैं आंखों से कहने वाली ,तुम लबों को सुनने वाले।
-