QUOTES ON #KABIRSAYS

#kabirsays quotes

Trending | Latest
26 JUN 2021 AT 22:01

What if the bright golden frost,
scattered all around you,
on the road at midnight,
while stepping in search,
of your own existence......???

-


13 NOV 2021 AT 15:57

हर सवाल का जवाब मिल जाए,
जरूरी है क्या?
साथ रहने से मिजाज मिल जाए ,
जरूरी है क्या?
हे मुद्दतों से वह मेरे ख्वाबों में शामिल,
हम भी उनके दिल में शामिल हो,
जरूरी है क्या?
वह है मोहब्बत मेरी कई जन्मो जमाने,
से हर जन्म में साथ मिल जाए!
जरूरी है क्या?
वह रकीब मानते हैं मैं अपना मगर,
गम नहीं !हम उन्हें तकदीर बनाएं,
जरूरी है क्या?
जरूरी तो नहीं!जरूरी तो नहीं!जरूरी तो नहीं|

-


24 JUN 2020 AT 15:22

Kaise chup m krau we

-


6 MAY 2020 AT 22:04

तुम मीठी स्वाद में जैसे शहद,
मैं देगी मिर्च अंग - अंग फड़के जैसा हूँ !

-


28 JUN 2020 AT 13:10

आम होना भी यह आम बात नहीं हैं
ऐसे ही यह फलों का सरताज नहीं हैं।

-



मुश्किल नहीं मौत का सफर
पर खुदखुशी कर भी लू तो उनका क्या होगा ???
जिनकी धड़कन हूँ मैं ..…...

-


25 JAN 2021 AT 13:38

तेरे इश्क़ में अब बँधना है,मुझे!!
तेरे नाम खत लिखना है,मुझे!!

कई दिनों धरा बेचैन रही है,खैर
अब आसमां से बरसना हैं,मुझे!

हो खुशी जहाँ मुझे न ले जाइये
अपनी कब्र से गुजरना है ,मुझे!

मेरी तो इतनी ही ख्वाहिश है,कि
माँ पहलू में तेरे लिपटना है,मुझे!

क्यों है, जिंदगी इतनी मानूस सी
ऐ लम्हे खुदकुशी करना है, मुझे!

खाली बैठे यही काम करते हैं,
किताबों के पन्ने पलटना है,मुझे!

तेरे वादा-ए-इश्क़ में ख़लिश हैं,
बड़ी सादगी से निकलना है मुझे!

बात बात पर बिगड़ने वाले अब,
तेरी हर बात पर बिगड़ना है,मुझे!

"सुखन"अभी दर्द की इब्तिदा है!
इसकी इन्तेहा से गुजरना है, मुझे!

-


24 DEC 2020 AT 19:19

-


9 MAY 2020 AT 14:35

तू जून की गर्मी से न घबरा कि जहाँ में
ये लू तो हमेशा न रही है न रहेगी

-


1 JUN 2020 AT 0:35

Patna

-