QUOTES ON #JUHI

#juhi quotes

Trending | Latest
1 MAY 2021 AT 12:41

आज फिर गुजरते दिखा वो उस गली से
जहां घंटों मेरा इंतजार करता था,
अजीब बात तो देखो आज सामने से गुजरा
और नजरें उठाई तक नहीं।

-


24 DEC 2021 AT 15:43

.......

-


11 JAN 2021 AT 16:09

आंखों में आंसू लेके too soya na Kar
Baby Meri jaan hai too Roya

Na kar

-


2 NOV 2019 AT 17:22






-



तुम आती हो,
इठलाते पवन के झोकों सी
शीतलता भरा स्पर्श तुम्हारां
मिलाता है मुझे, एक नए जीवन से।
तुम आती हो,
मेरी निराशाओं मे
आशा बनकर
जीवन से छूटते मोह में
आकर्षण बनकर ।
तुम आती हो,
मेरे दुखों में भी
सुख की अनुभूति दिलाने
जैसे थके-हारे की आराम दिलाने ।
तुम आती हो
मेरी हंसी, मेरी मुस्कुराहट लौटाने
सच कहूं तो मेरा अस्तित्व बनाने ।
तुम आती हो,
मेरे टूटते हौसलों को सहेज
मजबूत बनाने
मुझे ऊर्जा और उम्मीद से भरने ।
तुम आई हो प्रिये !
मेरे लिए देवदूत बनकर
जीवन के सूखे मरुस्थल में
जल सी जीवनदात्री बनकर..

-



अभी इंतजार रखो,
जब मिलेंगे तो टूट कर मिलेंगे..

-


30 MAY 2020 AT 0:56

Pr iske alawa mai kaise apni mohabbat bayan kru....
Bass ek hi rasta sujha tumhe ye samjhne ka kuch tum kaho,kuchh mai kah ke apni is mohabbat ko sare aam kru...

-


26 JUN 2019 AT 9:03

हमारे हौंसलो को कभी आँख ना दिखाना...
हम वो परिंदे है..जो आसमानों में आशियां बनाते हैँ।।।।

-



होती हैं शामें इन शहरों में भी
पर हमारे गांव सी वो बात नहीं ।
जब दिखता तेरा चेहरा,
मेरी हर शाम भी सुबह हो जाया करती
और जब मुस्कुरा दिया करते तुम
बिन मौसम ही बारिश हो जाया करती ।
जब करते स्पर्श तुम
जैसे गुलाब की पंखुड़ियां झर जाया करती ।
जब खिलखिला के हंसते तुम
मैं हर तकलीफे अपनी भूल जाया करती ।
जब लगा लेते गले से तुम
उस वक्त मैं जिंदगी के मायने समझ जाया करती ।

-


17 FEB 2022 AT 18:56

बै़ह ईनतहा मोहब्बत करते हैं हम तुझसे
की बै़ह ईनतहा मोहब्बत करते हैं हम तुझसे
तेरी एक झलक पाने के लिए कोषिश हजार करते हैं

-