कभी कभी हमारी जिंदगी में ना कोई खुशी रह जाती है
ना ही किसी बात का दुख.
जीवन ऐसे हो जाता है जैसे हम सांसे ले रहें होते हैं
जबकि लाइफलाइन बिलकुल सीधी चल रही हो. . .-
But the result is very good. . .
#DearBestFriend
तुम्हारा साथ होना हमेशा ही
सुखद, खूबसूरत और असीम संभावनाओं
से भरा होता है,
जब हम बाकी काम/लोगो से break ले
एक दूसरे से मिलते है तब ऐसा लगता है
एक दूसरे से नहीं बल्कि खुद से मिल रहे
एक खुशहाल जीवन से मिल रहें ,
जैसे अपने छूटे हुए हसी मुस्कुराहट से मिल रहे.
Thank you for coming in my life ❤️-
#DearGirls
If your bf/husband doesn't like your job, your independence, your own happiness or social life, then leave such a couple of pennies of bf/husband and tell yourself that you deserve better than him.
Maintain your self esteem, no one can be as happy with your progress, your freedom as you, so love yourself, live for yourself. . .-
#DearGirl's
अगर शादी करने का मतलब है कि कोई तुमपे हुकूमत करे, उसकी ही मर्जी से तुम्हें चलना पड़े, तो इससे अच्छा है कि तुम अकेले रहो, आजाद रहो
अपने परिवार भाई और माता पिता से प्रेम करो.-
वो कहते है कि उन पर कोई ग़ज़ल लिखूं,
मैं एक ग़ज़ल पर कैसे दूसरी ग़ज़ल लिखूं !
-
हमने इज़हार करने से कहीं ज्यादा
तुम्हें प्यार करना जरूरी समझा...
-
सोचती हूं
कभी लिखूं तुम्हारे बारे में
घंटो लिखूं
तुम्हारी अच्छाइयां, बुराइयां
सब लिखूं,
पर मैने ज्यादातर अच्छाइयां ही देखी हैं
ऐसा नहीं है कि तुममें बुराइयां नहीं होंगी
पर मैंने हमारे विषम परिस्थितियों में भी
तुम्हारा "अच्छा" ही बने रहना देखा है
तुम्हारी मुस्कुराहट को
मैने हमेशा अपना प्रेरणा माना
तुम्हारे बारे में लिखने के बाद
मैंने कितने बार उसे पढ़ा
शायद इसका अंदाजा तुम्हें है ।
अकसर सबने प्रश्न किया
शायद मैं भी उत्तर जानना चाहती हूं कि
"कौन हो तुम" ?-
स्त्रियों को सिर्फ ममता, भावना तथा संवेदना की
ही प्रतिमूर्ति नहीं होना चाहिए,
उनमें समय आने पर दुर्गा तथा काली जैसी
क्रूरता और संहार का भी समावेश रहना चाहिए...— % &-
i want to love you like that
When your presence comes into
my eyes, heart and soul
i can't hate other people...— % &-
ये किस काम के इतने शाही शादी-विवाह! जब बेटियों को शिक्षित ही नहीं करते हो? अच्छा खासा पैसा फूक देंगे शादी में पर पढ़ा लिखा नहीं सकते, पढ़ाने लिखाने में कहेंगे की पैसे लगते हैं कहा से आयेंगे? और ये जो नोटो की गड्डी देते हो गिन-गिनकर, इतना सामान देते हो, कितना खर्च करते हो?
इस लायक बना दो न बेटियों को कि दान करने के लिए सबसे मूल्यवान अपनी बेटी लगे, नोटो की गड्डी नहीं...— % &-