अल्लाह पाक की बहुत बड़ी नेमत है,
एक वफादार और साथ निभाने वाले
हमसफर का मिल जाना..💫❤️-
Just click follow button...😜
Spread love nd positivity...... read more
आज मेरी प्यारी सी दोस्त की सालगीरा है
जिसको रंगो से मोहब्बत है अपने ही
ख्वाबों में जीने वाली और हर
जगह मुस्कुराहट बिखरती फिरती है ________
लबों पे चासनी तेरी तुम एक मिठास लगती हो
एक लड़की जिसे शहजादी की तमन्ना नहीं है
अपनी ही दुनिया मैं मगन रहती है खुश मिजाजी
भी मशहूर है और सादगी भी कमाल है_________
शायरी पर मर मिटने वाली और एक नाज़ुक
मिज़ाज लड़की और शरारती भी इंतिहा का
रखती है,,, हो कितनी दूर तुम ये दोस्त मुझ से
मगर तुम पास लगती हो_____________
-
💔 ...Talluq-e-dil...💔
♡━━━━━━━━🍂 - 🍂 ━━━━━━━♡
Dil todne se bache kyuki dil ka talluq toh rab se hota hai, Dil jab todta hai to
Farsh se nikli hui chikh arsh tak pahuch jati hai...💯-
हुस्न और जवानी से कोई वास्ता नहीं
मोहब्बत तो वो है जो ता-कयामत चलती रहे-
काश ! की में पलट जाऊं उस बचपन की वादी में
जहां ना कोई जरूरत थी ना कोई जरूरी था,,-
Allah par yakeen bande ko
Kbhi harne nhi deta...💯🥀
Dil jis bat par zid krta hai
Allah talah usi bat pr azmata hai...💯🥀-
ज़िन्दगी में वो लम्हें भी जल्द होंगे
आप होंगे हम होंगे , हाथों में हाथ होंगे-
यूं तो हजार दोस्त है मेरे
पर तुमसा मिल सकता है क्या
Online जुड़े इस रिश्ते को
कोई तुमसा निभा सकता है क्या
ख़ामोश हो जाते ही मेरे
कोई तुमसा मेरा हाल पूछा सकता है क्या
बिन कहे बातों को मेरे
कोई तुमसा समझ सकता है क्या
दिल में आए बातों को बिना सुने
कोई तुमसा कह सकता है क्या
हो जाऊ जो नाराज़ में
तो तुम सा कोई माना सकता है क्या
आते ही उदासी चेहरे पे मेरे
मेरी बढ़ बढ़ को
कोई तुमसा सुन सकता है क्या
कोई तुमसा हसा सकता है क्या
यूं तो हजार दोस्त है मेरे
पर तुमसा मिल सकता है क्या-
Jo madine ke taswur me jiya krte hai
Har jagah lutf madine ka liya krte hai
Mal o daulat ki dua hum na khuda krte hai
Hum to madine me marne ki dua krte hai-
आप मेरे चेहरे की वो मुस्कुराहट हो
जिसे में किसी भी क़ीमत पर खोना नहीं चाहती हूं-