Learn with brain and serve with heart.🙌😇
-
लिखना मेरा शौक है उससे कहीं ज्यादा मेरी ज़रूरत है क्योंकि जो बात ... read more
confident person- main sahi hu🙂.
over confident person- bas main hi sahi hu😏.
-
छुए बिना वो मुझे, रूह तक उतर गया
बिना हथियार के वो मुझको घायल कर गया
नशा उन आंखों का हम पर से उतरा भी ना था
नक़ाब हटाना उनका, मेरा काम तमाम कर गया-
तुम चाहो तो भले ही भूल जाना मुझे,
मैंने तो इश्क़ किया है तुम्हें भुलाना मुमकिन नहीं लगता।
इश्क़ का घाव बड़ा गहरा मिला है,
इसका इतनी आसानी से भर जाना मुमकिन नहीं लगता।-
Sou bar khud ko khoya hai, ek baar tujhe paane ko
Hum haar gae har baazi, ab kuch na bacha lagane ko.-
Bhaad mein jae ye duniya daari 😏
Hum to mast rahenge masti mein hamari 😎
-
लिखना मेरी जरूरत है, हा लिखना मेरी आदत है।
लिखना मेरा शौक भी है या कहलों की इबादत है।-
एक शम़ा फिर अक़ीदा सी जलाने को जी चाहता है,
उस अग़यार शख़्स से फिर दिल लगाने को जी चाहता है-
दिल में ये जो दर्द हैं, इस मर्ज़ की कोई दवा तो हो
कोई मल्हम, कोई ताबीज़ कि इस आज़ार से छुटकारा तो हो
भटक लिया में दर-बदर अब कोई घरबार हमारा तो हो
बहुत रो लिए तन्हा, अब इस ख़लिश का बंटवारा तो हो।-