QUOTES ON #JITIYA

#jitiya quotes

Trending | Latest
17 SEP 2022 AT 8:44

मिले लंबी आयु का वरदान ,
सफल हो तुम्हारा हर काम,
कर रही हूं व्रत तेरे नाम का
खुश रहो और रखो हमेशा
परिवार का मान सम्मान💞

जीवित्पुत्रिका व्रत की सबको सुभकामनाएं🙏

-


10 SEP 2020 AT 10:29

"उसके दिल की धड़कन हूं मैं,मुझे यूं चलना सीखा रही,
ममता के आंचल में,वो मुझे सुला रही,
खुद को धूप को ओढ़ के,छांव मुझे पहना रही,
वो मां ही तो है मेरी,हर ग़म में भी मुस्कुरा रही!!"
❤🙏हैप्पी जितिया पूजा🙏❤
"Uske dil ki dhadkan hu mai, mujhe yu chalna sikha rahi,
Maamta k aanchal m, woh mujhe sula rahi,
Khud dhoop ko oodh k, chaw mujhe pehna rahi,
Woh maa hi toh hai meri, har gum mai bhi muskura rahi..."

-


10 SEP 2020 AT 14:23

जीवित्पुत्रिका पूजा का व्रत
निर्जला उपवास का व्रत,
संतान की लंबी उम्र का व्रत,
बेटों की मंगलकामना का व्रत,
मन्नतों के धागों का प्यारा व्रत,
मंडुवे और नोनी के साग का व्रत,
तोरई सतपुतिया नहाय-खाया से शुरु व्रत,
शिव मंदिर में विशेष से पूजा-अर्चना का व्रत,
माता व पुत्र के अगाध प्रेम का जितिया व्रत।

-


25 SEP 2024 AT 21:44

एक मेरा दिल है जो उसकी हिज़्र में मरा जा रहा है,
और एक मेरी मां है जो मेरे जीने के लिए जितिया व्रत है।

-


18 SEP 2022 AT 11:09

माँ बिना संसार अधूरा
संतान बिना माँ अधूरी
इस जितिया में गोद भरे
हर माँ की हो कामना पूरी
नलिनी राज “मौसम”

-


29 SEP 2021 AT 20:38

जब माँ का आंचल
बच्चे के साथ होता है,
जिंदगी हर पल उसके
लिए खुशियों का
सौगात होता है।

जितिया पूजा की
हार्दिक शुभकामनाएं।

-


29 SEP 2021 AT 22:45

चित्रगुप्त ने भी अपने पन्नों पे मेरी उम्र का एक वर्ष और बढाया होगा,

आज जब वो मेरी माँ को मेरी उम्र के लिए वर्त में पाया होगा।।
#happy_jitiya...😘

-


18 SEP 2022 AT 12:35

उन सभी माँओ को तहे दिल से नमन जो खुद कर
उपवास(जितिया व्रत) अपने बच्चों की अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु
और खुशहाल जिंदगी की कामना करती है।

मांग लू उस खुदा से एक मन्नत जो लकीरें लिखता है,
कुछ मिले ना मिले मुझे अगली जिंदगी में
हमारी किस्मतो में बस इतना मिले
फिर यही जहान,
फिर यही गोद,
फिर मेरी यही माँ मिले ।

माँ के बराबर कोई नहीं ♥🖤🙏

जितिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ♥️🙏

-


18 SEP 2022 AT 11:42

36 घंटे बिना अन्न-जल रहती भक्तिनम्र,
ताकी हमे मिले लंबी उम्र।
मनचाही मुराद हो पूरी हमारी,
इसलिए माँ रखती है
जितिया व्रत भारी।

-


18 SEP 2022 AT 23:59

हमारी लंबी उम्र करवाचौथ से नहीं,
जितिया व्रत करने वाली हमारी माँ से है। ❤️

-