Neki kare to keh de bhagwan ka vardaan,
Galti ho jaaye agar to hum bure insan.
Duniya ka dastoor bada hi ajeeb,
Sahi bhool jaaye, galti rahe naseeb!-
#siddhipandeyquotes
With every tick, the night retreats,
A new dawn rises, the heart it greets.
The sky unveils its golden hue,
Whispering hope, serene and true.
Embrace the day with courage clear,
Let dreams take flight—Happy New Year!
Each moment sings a timeless cheer.-
रक्षा बंधन का त्योहार है आया,
बहन-भाई का प्यार है छाया।
रेशम की डोरी, मोती की माला,
भाई की कलाई पर राखी का उजाला।
बचपन की यादें, मीठी सी बातें,
कभी लड़ाई, कभी हंसी की रातें।
दूर रहकर भी दिल हैं करीब,
रिश्ता है ये अनमोल, हसीन।
बहन की दुआएं, भाई का साया,
जीवन भर है नाता निभाना।
सुख में साथी, दुख में सहारा,
बंधन ये अटूट, सबसे है न्यारा।
आओ मिलकर मनाएं ये त्योहार,
राखी से बांधें रिश्ते का तार।
भाई की रक्षा, बहन का दुलार,
रक्षाबंधन का यही है त्योहार।-
To the women in my life,
so strong and true,
On this special day,
I honor you.
Your love and support,
a guiding light,
Through every challenge,
you shine so bright.
With grace and wisdom,
you pave the way,
For me to follow,
come what may.
On Women's Day,
I celebrate your essence,
For all you do,
your love's presence.-
Cheers to the New Year!! You have my most resonant and sincere wishes. Every day of your life may be filled with love, laughter, and pleasure. I wish you and your family a pleasant new year.
नव वर्ष की बधाई!! आपके लिए मेरी सबसे प्रतिध्वनित और सच्ची शुभकामनाएँ हैं। आपके जीवन का हर दिन प्यार, हंसी और आनंद से भरा हो। मैं आपको और आपके परिवार को एक सुखद नव वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देती हूँ।
💞🥂🎉🥳
- Srijan & family-
सपनों में आपसे मिलकर
जितना सुकून मिलता है ,
आँख खुलते ही हकीकत से सामना
उतनी ही तकलीफ़ देता है।-
36 घंटे बिना अन्न-जल रहती भक्तिनम्र,
ताकी हमे मिले लंबी उम्र।
मनचाही मुराद हो पूरी हमारी,
इसलिए माँ रखती है
जितिया व्रत भारी।-
।।मन की कोमलता।।
खो देना जग सारा चाहे,
मन की कोमलता ना खोना ।
यदि जग हो जाए उजरा उपवन,
फिर भी तुम
मन की कोमलता मत खोना।
मौसम बदला है तो क्या ?
रुत आएगी जरूर।
पतझड़ कब तक ठहरा है,
कल फिर बसंत है आना।
खुद उदास होकर भी काफिर,
जिंदगी में खुशियां बोना।
खो देना जग सारा चाहे,
मन की कोमलता मत खोना ।-
बन कर अजनबी मिले थे जिंदगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नहीं।
छोड़कर जाना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भूलाएंगे नहीं।-
कहो तो चाँद-तारे सभी शायरी में सजा दूँ,
बस एक दफा कुछ कहो तो सही।-