Grijesh Gupta   (ग्रिjesh)
80 Followers · 3 Following

read more
Joined 21 July 2020


read more
Joined 21 July 2020
16 AUG AT 10:58

मेरे इस जीवन का तुम ही हो आधार,
अपनी भक्ति का सदा देना मुझे अधिकार,
मेरी पूजा कभी ना करना तुम अस्वीकार,
लड़खड़ाऊं तो सम्भाल लेना हे! मेरे कान्हा हर बार।

आप सभी को
जन्माष्टमी की
हार्दिक शुभकामनाएं

-


15 AUG AT 8:26

तिरंगा शान है अपनी,
इसको कभी ना झुकने देना।
तिरंगा सम्मान है अपनी,
इसको कभी ना टूटने देना।
तिरंगा जुबान है अपनी,
इसको कभी ना रुकने देना।
तिरंगा पहचान है अपनी,
इसको कभी ना मिटने देना।

आप सभी को
स्वतंत्रता दिवस
की हार्दिक शुभकामनायें

-


9 AUG AT 10:28

बात बहुत छोटी सी है मेरी बहना,
भले ही हम दूर क्यूँ ना हो,
पर दिलों में हमेशा हमें संग ही है रहना।

आप सभी को रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं

-


9 AUG AT 0:57

हर वो ख्वाब जिंदा रखा है मैंने,
जो साथ मिलकर हमने सजाये थें।
क्यों याद रखूं ना मैं उन लम्हों को,
जो साथ मिलकर हमने बिताएं थे।

-


9 AUG AT 0:53

अब तकलीफ होती है, तेरे ना होने से मुझको,
अब बस इस बात का डर है की कहीं खो ना दूँ तुझको।

-


9 AUG AT 0:15

एक तुझको पाने की खातिर,
सब से मैंने मुहँ मोड़ लिए।
पूरा कर सकूँ हर वादा तेरा,
इस वजह सारे काम अधूरे छोड़ दिये।

-


9 AUG AT 0:10

कहानी रह गई अधूरी हमारी,
बस इन आँखों में नमी रह गई।
की तो थी शिद्दत से मोहब्बत मैंने,
ये तो बता आखिर क्या कमी रह गई।

-


4 AUG AT 9:51

मत हो तुम उदास,
आ जाओ शरण में शीश झुकाकर,
मिलेगी हर खुशी तुमको,
भोले बाबा के दर पर।

-


3 AUG AT 11:20

मस्ती होती है जीवन में,
जीने का भी अलग अंदाज होता है।
दोस्त होते हैं तो,
खुशियों का हर पल साथ होता है।

Happy Friendship Day

-


3 AUG AT 9:25

मेरे हिस्से की धूप
जो जाड़ों की है वो रख लो तुम,
मेरे हिस्से की शाम
जो गर्मियों की है वो भी रख लो तुम।
बस दे दो मुझको अपने हिस्से की
काली अँधियारी रात को,
और जो पूरे करने हैं साथ हमें
सजा लो उन ख्वाबों को।

-


Fetching Grijesh Gupta Quotes