मेरे इस जीवन का तुम ही हो आधार,
अपनी भक्ति का सदा देना मुझे अधिकार,
मेरी पूजा कभी ना करना तुम अस्वीकार,
लड़खड़ाऊं तो सम्भाल लेना हे! मेरे कान्हा हर बार।
आप सभी को
जन्माष्टमी की
हार्दिक शुभकामनाएं-
तुम खास, मैं आम ही सही,
तेरा हर गुनाह मेरे सर हो,
तुम बेदाग, मैं... read more
तिरंगा शान है अपनी,
इसको कभी ना झुकने देना।
तिरंगा सम्मान है अपनी,
इसको कभी ना टूटने देना।
तिरंगा जुबान है अपनी,
इसको कभी ना रुकने देना।
तिरंगा पहचान है अपनी,
इसको कभी ना मिटने देना।
आप सभी को
स्वतंत्रता दिवस
की हार्दिक शुभकामनायें-
बात बहुत छोटी सी है मेरी बहना,
भले ही हम दूर क्यूँ ना हो,
पर दिलों में हमेशा हमें संग ही है रहना।
आप सभी को रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं-
हर वो ख्वाब जिंदा रखा है मैंने,
जो साथ मिलकर हमने सजाये थें।
क्यों याद रखूं ना मैं उन लम्हों को,
जो साथ मिलकर हमने बिताएं थे।-
अब तकलीफ होती है, तेरे ना होने से मुझको,
अब बस इस बात का डर है की कहीं खो ना दूँ तुझको।-
एक तुझको पाने की खातिर,
सब से मैंने मुहँ मोड़ लिए।
पूरा कर सकूँ हर वादा तेरा,
इस वजह सारे काम अधूरे छोड़ दिये।
-
कहानी रह गई अधूरी हमारी,
बस इन आँखों में नमी रह गई।
की तो थी शिद्दत से मोहब्बत मैंने,
ये तो बता आखिर क्या कमी रह गई।-
मत हो तुम उदास,
आ जाओ शरण में शीश झुकाकर,
मिलेगी हर खुशी तुमको,
भोले बाबा के दर पर।-
मस्ती होती है जीवन में,
जीने का भी अलग अंदाज होता है।
दोस्त होते हैं तो,
खुशियों का हर पल साथ होता है।
Happy Friendship Day-
मेरे हिस्से की धूप
जो जाड़ों की है वो रख लो तुम,
मेरे हिस्से की शाम
जो गर्मियों की है वो भी रख लो तुम।
बस दे दो मुझको अपने हिस्से की
काली अँधियारी रात को,
और जो पूरे करने हैं साथ हमें
सजा लो उन ख्वाबों को।-