हकीकत में मेरे इश्क़ की चाहे कोई भी कहानी हो,
मेरे सपनों की दुनिया में तुम ही मेरे दिल की रानी हो।-
Grijesh Gupta
(ग्रिjesh)
68 Followers · 4 Following
Zinda hu Main
Joined 21 July 2020
4 OCT 2023 AT 21:45
3 OCT 2023 AT 22:24
When you believe in God,
and surrender yourself
within his Divine power.
He will never let you down
in any circumstances.-
3 OCT 2023 AT 22:09
बस इसी आस में गुज़र गया,
की तुम आओगी पास मेरे,
मैं जहाँ था वहीं ठहर गया।-
1 OCT 2023 AT 21:42
आँखों में तेरा इंतजार,
होठों पर यही फ़रियाद आती है।
की कब आओगे तुम पास मेरे,
बहुत ज्यादा तुम्हारी याद आती है।-
30 SEP 2023 AT 22:01
तेरे यादों के साए में मैंने,
यू ही बिता दिए ना जाने दिन कितने।
करती थी तुम भी मुझसे मोहब्बत,
कभी बताया नहीं तुमने।-
29 SEP 2023 AT 22:47
पतझर से भरे जीवन में,
कभी तो सुखों का बरसात होता।
कट गयी उम्र सारी तन्हाई में,
काश मेरे कोई तो साथ होता।-
27 SEP 2023 AT 23:26
काश रोक लेता मैं तुझको,
की बिना तेरा जीया जाता नहीं।
पर मालूम है ये मुझको,
की गुज़रा हुआ वक़्त लौट कर आता नहीं।-
26 SEP 2023 AT 22:11
बस यही ख्याल आता है,
क्यूँ याद करता है दिल तुझे,
बस यही सवाल आता है।-