HAPPY INDEPENDENCE DAY
JAI HIN
🙏Nalini Raj “Mausam” 🙏-
पुरुष चाहता है कि वह स्त्री का पहला प्रेमी बने,
और
स्त्री चाहती है कि वह पुरुष की आखिरी प्रेमिका बने।
——-Hard but True——-
सारी दुनिया एक तरफ़
मेरे यार की यारी और है
डर नहीं लगता एक पल को
ख़ुशी है या ग़म का दौर है
——: Happy Friendship Day :——-
रात आँखो में भर लेंगे
चाय में नींद घोल लेंगे
दिल हल्का हो जाएगा दोस्त
जो तुमसे दर्द बोल लेंगे-
खुदा रहम करना मुझ पर
हालात कितने भी मज़बूर हो
ऐसा दिन कभी न आए कि
मेरा दोस्त मुझसे कभी दूर हो-
मैं वो सूखा थार हूँ जो आसमाँ तकती रही
तू वो बादल आवारा दूर कहीं बरसता रहा ।
-
अवसरवादी प्यार है, न जुड़े दिल का तार है।
सब पे स्वार्थ सवार है, ये कैसा संसार है॥
सबके दिल भी जार हैं, चढ़ता अब न खुमार है।
आशिक़ जो तैयार है, करने को ब्यापार है॥-
We hate them,
because we don’t know them.
We don’t know them,
because we hate them.
———Hard but True———-
Men give love to get sex And
Women give sex to get Love ❤️…..
Men and women they only exchange their desires and we call them relationships.
————Hard but true————-
122, 122, 122, 122
फ़क़त जान ले राज़ जीवन चलेगा ।
दगा दे अगर तो दगा ही फलेगा॥
करे जो भरे वो नियम है यहाँ का।
बड़े नाज़ से फिर खुदी में जलेगा॥
मिले आपको फूल औरों को कांटे ।
इसी सोच में बोल कब तक पलेगा?
बचाना ये सम्मान आसाँ नहीं है।
स्वयं से स्वयं को बता तू छलेगा॥
गढ़े कोई किरदार ऐसा कि “मौसम”।
जिसे देख पीछे जमाना चलेगा॥-