Nalini’s Pen in Motion   (©️ Nalini’s Pen in Motion)
3 Followers · 3 Following

Joined 7 September 2021


Joined 7 September 2021
14 MAY AT 22:56

दुनिया थी त्रस्त देख एक देश की कारस्तानी
जिहाद के नाम पे जो खूब करते थे मनमानी
एक चुटकी सिंदूर की क़ीमत आख़िर क्या है
अब जा कर समझ गए घर-घर के पाकिस्तानी

-




गुड़ की मीठी ख़ुशबू से
मन में उठे तरंग
अब बसंत आने को है
दिल हुआ पतंग

-


31 DEC 2024 AT 16:52

आया है नया साल, नया दिन और नई रात
बतला सकते हैं इसमें क्या है ख़ास ऐसी बात
क्या छिपे रहेंगे रज़ाई में ले ख़ुद के जज़्बात
आप क्या हैं करा दीजिए दुनिया को ये ज्ञात


*नववर्ष की शुभकामनाएँ*

नलिनी राज ‘मौसम’,
सुनील राज और
उत्कृष्ट राज

-


12 OCT 2024 AT 8:48

बुराई की हार हो
अच्छाई की जीत हो
सबके दिलीं में अब
भाईचारा की प्रीत हो


नलिनी राज “मौसम”

-


14 SEP 2024 AT 8:23

नलिनी राज “मौसम”

-


5 SEP 2024 AT 8:34

हे गुरु वर जय हो गुरु वर की, कृपा करो अपने तरुवर की

शिक्षक दिवस बधाई दे कर, चरण पखारूँ हे श्री गुरुवर।
धन्य हुआ है वो मिट्टी भी, जहाँ पाँव प्रभु आप दिए धर॥

सरल सोच रख सादा जीवन, करते हैं छंदों का वाचन।
शपथ लिए हैं ख्याति मिले अब, हिन्दी का हो जग में पाठन॥

नियम धर्म से बड़ा प्रेम है, अनुशासन के बड़े पुजारी।
छंद बिलासा के गुरुजन हैं, नवप्रस्तारित के अधिकारी॥

दुर्लभ शब्दों के भंडारी, शास्त्रों के भी हैं वो ज्ञाता।
बिना शुल्क वो ज्ञान बाँट के, बन बैठें हैं विद्या दाता॥

छंद ज्ञान जो देते हमको, विद्या का धन हम भी पाते।
धन्य हुए हम इनसे जुड़ कर, हाथ जोड़ हम शीश झुकाते॥

-


15 AUG 2024 AT 16:29

क्या हम आज़ाद हैं ??
सोचने वाली बात है …
हम किसके ग़ुलाम बनते जा रहें हैं ??
ये भी सोचने वाली बात है …

आज़ादी मुबारक हो अगर हम सच में आज़ाद हैं 🙏🏻

-


4 AUG 2024 AT 9:23

सब कहते हैं हुई है तुझसे
शादी मेरी, तू पति है मेरा
पर बेझिझक सच कह सकूँ
जिससे, तू वो दोस्त है मेरा

-


4 AUG 2024 AT 9:05

दोस्ती ….
एक ऐसा शब्द जो
अपने आप में कम्पलीट है ❤️

Happy Friendship Day

-


4 AUG 2024 AT 8:47

ये रिश्ता न जन्म से न खून से
न ही अग्निफेरा से मिलता है
दोस्ती वो रिश्ता है जो हमारे
कर्म व नसीब से खिलता है

Happy Friendship Day ❤️❤️

-


Fetching Nalini’s Pen in Motion Quotes