🌺✨️!! प्यारी बहन !!✨️🌺
भाई दूज या रक्षाबंधन का त्योहार,
हर रिश्ते में बहन का ममत्व बेशुमार।
स्नेह का धागा वो हर बार बांधती,
भाई की खुशियों की दुआएं मन से गाती।_____✨️प्यारी बहन, तेरा प्यार, तेरे बिना अधूरा हर त्योहार।
लंबी उम्र और खुशियों की चाह में,
हर दर्द को छुपाए, मुस्कान संग में।
जैसे चाँद की रोशनी करे उजाला,
भाई का जीवन हो सदा खुशियों से भरा।_____ ✨️प्यारी बहन, तेरा प्यार, तेरे बिना अधूरा हर त्योहार।
क्या कभी भाई ने ये गहराई से सोचा,
बहन के लिए दिल में क्या है सच्चा बंधन अनोखा?
कोई खास पर्व नहीं, फिर भी अनमोल,
न कोई व्रत, न कोई प्रार्थना का रोल।_____ ✨️प्यारी बहन, तेरा प्यार, तेरे बिना अधूरा हर त्योहार।
चलो अब से एक नया रिवाज बनाएँ,
हर दिन बहन के लिए दिल से दुआएँ सजाएँ।
उसके जीवन में प्रेम के रंग भरें,
हर दुख से बचाएँ, वो रहे सदा हमारे।____✨️प्यारी बहन, तेरा प्यार, तेरे बिना अधूरा हर त्योहार।
भाई-बहन का प्यार, भाई-दूज का त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं-
Mother's Day is a special day, but love and respect for our mothers should be every day, not just for one day. Let's cherish and appreciate them every moment, not just on Mother's Day. 👨🍼
-
Mother's day.... Mother's day....!! 👨🍼
आज सभी लोग बोल रहे हैं, माँ का दिन है और mother's day celebrate कर रहे है cake cut कर रहे है, एक बात बताइए कौन सा ऐसा दिन है जो माँ के बिन है, सुबह उठते ही माँ, दोपहर में माँ, शाम में माँ और रात में सोने से पहले भी माँ।
Mother’s day के दिन माँ के साथ Selfie लेते है और Status लगाते हैं और बाकी दिन भूल जाते हैं,
Mother's day के दिन माँ के लिए प्यार उमङ आता है और बाकी दिन कोई मतलब नहीं, कोई प्यार नहीं, कोई इज़्ज़त नहीं।
लोग भगवान की पूजा करते हैं, लेकिन प्यार, आशीर्वाद, ख्याल और जरूरतें कौन देखता है माँ ♥️।
माँ हमारे लिए पूरे दिन लगी रहती है 24 घंटे 365 दिन।
माँ के लिए बस एक खास दिन....??
माँ हमारे 1 दिन के प्यार से खुश नहीं होती 1 दिन के इज्जत से नहीं होती 1 दिन सेल्फी लेने से नहीं होता... माँ को हमें हमेशा खुशी देना चाहिए, हमें हमेशा मदद करना चाहिए, हमें हमेशा प्यार देना चाहिए, उनके हर प्रॉब्लम में हर बाधाओं में साथ देना चाहिए जैसे मां हमारे हर एक कदम में साथ देती है वैसे ही हमें साथ देना चाहिए !!
कृपया बुरा ना माने बात कड़वी है पर सच है🙏🙏
आप सभी से निवेदन है कृपया दिल से प्यार को निभाए दिखावे के लिए नहीं, मां को दिल से प्यार करे _
सिर्फ मदर्स डे सेलिब्रेट करके स्टेटस लगा के नहीं....
धन्यवाद 👨🍼 🙏
-
[2.] कबीर दोहा - 2nd
कबीरा खड़ा बाज़ार में, सबकी मांगे खैर,
ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर।।
MEANING IN HINDI
कबीर कहते हैं की सबके बारे में भला सोचो . ना किसी से ज्यादा दोस्ती रखो और ना ही किसी से दुश्मनी रखो.
MEANING IN ENGLISH
Kabir says that you should always think well of everyone. Do not be over-friendly with anyone nor should you be hostile to anyone.
-
नव वर्ष नया साल
उगते सूर्य की तरह आपकी जिंदगी में हो रोशनी की बहार,
इस नए साल पर मिले आपको ढेर सारा प्यार और मिले ढेरों सारा अनोखा उपहार, जो लाए आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार क्योंकि आप हो बड़े ही खास 💝
मनोबल और उत्साह से भरा रहे आपका जीवन, आप हमेशा रहो स्वस्थ और जरा दिल से बोलिए अरे हम तो है मस्त...
नया साल नई खुशियाँ...
इस नए साल पर आपकी सारी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण...
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🚩🚩-
दुनिया पूजे उगता सूरज 🌅
हम ढलते सूर्य के भी पुजारी है 🌇
भैया... हम धरती पुत्र बिहारी है।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 🌞🙏-
उन सभी माँओ को तहे दिल से नमन जो खुद कर
उपवास(जितिया व्रत) अपने बच्चों की अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु
और खुशहाल जिंदगी की कामना करती है।
मांग लू उस खुदा से एक मन्नत जो लकीरें लिखता है,
कुछ मिले ना मिले मुझे अगली जिंदगी में
हमारी किस्मतो में बस इतना मिले
फिर यही जहान,
फिर यही गोद,
फिर मेरी यही माँ मिले ।
माँ के बराबर कोई नहीं ♥🖤🙏
जितिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ♥️🙏-
!! माँ को कौन समझे !!
माँ बीमार होने के बावजूद काम करती है बोलती है कहा कुछ हुआ है,
मगर उनके मन को कौन समझे की मैं पङ गयी तो सब भूखे रह जाएंगे ,
लेकिन माँ को कौन समझे....
वो माँ ही जो खुद कम खाकर, बच्चों को पेट भर खिलती है,
लेकिन माँ को कौन समझे.....
माँ की चिंता करो ना करो माँ को अपने बच्चों की चिंता हमेशा रहती है,
लेकिन माँ को कौन समझे....
भले ही माँ गुस्से में दो बात सुना दे लेकिन गुस्सा करने के बाद सबसे ज्यादा दुःख माँ को ही होता है,
लेकिन माँ को कौन समझे.....
माँ को प्यार मिले ना मिले लेकिन प्यार करना नहीं भूलती,
लेकिन माँ को कौन समझे.....
पूछो उनसे जिनकी मां नहीं है आंखें भर आती है जब किसी को देख माँ की याद आती है,
लेकिन माँ को कौन समझे.....
सच में माँ को समझने के लिए माँ की तरफ प्यार करना सीखना होगा ,
माँ आपको भगवान तो नहीं बोल सकता हूँ, क्यूंकि आपका दर्जा तो
भगवान से भी बढ़ कर है ।
Deep love.. Lots of love for you Maa 🤱♥-
अगर आप किसी को ज्यादा Importance देते हैं तो आपकी Important कम हो जाती है आप ज्यादा किसी की Care करते हो, तो वो आपको बेकार समझने लगते हैं आपकी Value कम होती है इसलिए आपको खुद Limit में रहना चाहिए ! ✍️✍️
-