QUOTES ON #JINDAGIKIKAHANI

#jindagikikahani quotes

Trending | Latest
26 JUL 2020 AT 16:56

जिंदगी 👥

छोटी सी ज़िंदगानी है
रूप बहुत अपनानी है ||

हर कदम पर खुद को आजमाना है
अपनी मंजिल पाने को खुद से ही लड़ना है ||

लड़ लिया खुद से तो मुकाम पाना लाज़मी है
कभी हस्ती तो कभी रोती ये जिंदगी बितती है ||

-


11 AUG 2019 AT 10:58

ऐसी कश्ती में नौका हम अपनी चलाते हैं ना हक में हवाएं हैं ना ही कर पाते हैं
अलग ही मज़ा है इस जर्जर सफर का जिंदगी जी नहीं पाते हैं बस काट ले‌ जातें हैं

-


18 SEP 2020 AT 19:40

कुछ भी हासिल नहीं होगा,
इस कदर रोने से।
किसी को फर्क नहीं पड़ता,
तुम्हारे होने न होने से।।

-



जिन्दगी में हमेशा उस इन्सान

का इंतजार रहेगा जो किसी भी

रास्तों में परखने वाली नहीं अपना

साथ देकर जिन्दगी आसान बनाने

वाली खूबसूरत हमसफर हो...

♥️🖤♥️

-




जिन्दगी का हर लम्हां कुछ ले कर आता है
कभी आँशु तो कभी खुशिओं की सौगात दे कर जाता है।
कौन जाने किस पल किस से मुलाकात हो जाए
कौन जाने कोनसा पल कब खास बन जाए।
हर इक मोड़ पे नयी कहानी
हर इक जिन्दगी मानो बहता पानी।
✍️✍️😇

-



जिन्दगी में रुलाया भी

उसी ने है जो कभी हसने,

की वजह हुआ करती थी...

♥️🖤♥️

-


14 JAN 2020 AT 20:17

बेच देते तुम्हारी उन यादों का
वो छोटा सा घर ,
लेकिन उसे भी मैंने
किश्तों में बनाया था ।♥️

-


23 SEP 2020 AT 10:16

कभी हम भी, पड़े थे प्यार में,
दिल हार बैठे थे, उस लड़की के इन्तज़ार में,
ना जाने क्या-क्या, किये हमने उनके याद में,
पर दिल ही टूट गया, जब देखा उसको किसी और के साथ में।

-


28 SEP 2020 AT 13:16

तुम मेरे नाम को, यू ही बदनाम ना करो,
ऐसे देख देख कर मुझे, सुबह शाम ना करो,
दिल धड़कता है प्यार में, तो खुल कर ईजहार करो,
गर है मोहब्बत तो दिल से तुम भी प्यार करो।

-


23 AUG 2020 AT 18:55

उस लड़की के चक्कर में दिवाना बन बैठा,
जब दिल टूटा प्यार में तो रिश्तो का हर्जाना भर बैठा।

-